16 नवंबर तक राजा जैसा सुख भोगेंगे 3 राशियों के लोग, जॉब-बिजनेस से आएगा खूब धन

Mangal Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा गया है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, मंगल देव 3 अक्टूबर को तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं। जो कि इस स्थिति में 16 नवंबर तक रहेंगे। ऐसे में मंगल का तुला राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद खास माना जा रहा है। आइए जानते हैं कि मंगल के गोचर से किन राशियों के सितारे 16 नवंबर तक बुलंद रहेगे और बिजनेस-नौकरी में क्या कुछ फायदा होगा।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए मंगल का तुला राशि में गोचर अत्यंत लाभकारी माना जा रहा है। इस दौरान कर्क राश के लोग भवन, जमीन और वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इस दौरन बिजनेस में आर्थिक निवेश के कई योग बनेंगे, जो फायदेमंद साबित होंगे। इसके अलावा इस अवधि में परिवार का माहौल खुशहाल नजर आएगा। नौकरी में वेतन वृद्धि का योग बनेगा, जिससे लाभ प्राप्त होगा।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए मंगल का गोचर किसी वरदान से कम नहीं है। दरअसल मंगल-गोचर की पूरी अवधि में बिजनेस और नौकरी से जबरदस्त लाभ होगा। इसके साथ ही भाई-बहनों और रिश्तेदारों के बीच नजदीकी बढ़ेगी। इस दौरान पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिल सकता है। बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाने के साथ-साथ कोई बड़ी योजना भी सफल होगी। आर्थिक निवेश के लिए समय शुभ है। जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें पदोन्नति का लाभ मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: 1 राशि के जातक भूल से भी न बांधें लाल कलावा! वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

वृश्चिक राशि

मंगल का तुला राशि में गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए फायदेमंद साबित होगा। दरअसल इस दौरान देश-विदेश से धन लाभ के कई योग बनेंगे। इसके साथ ही इस दौरान आर्थिक मसले हल हो जाएंगे। अचानक आर्थिक लाभ का योग है। बिजनेस में 16 नवंबर तक जमकर आर्थिक लाभ प्राप्त करेंगे। जमीन के कार्यों से अत्यधिक धन लाभ होगा। हालांकि सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *