गोरखपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

गांधी जयंती से पहले एक अक्टूबर को गोरखपुर में एक घंटे के स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम होगा। महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर नगर निगम सभी नगर निकायों में 154 घंटे का सफाई अभियान चलाएगा। इसमें पूरा शहर एक साथ श्रमदान भी करेगा। इसे लेकर शुक्रवार को यहां अफसरों ने एक हाई लेबल बैठक कर इसकी तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
दूसरी ओर गोरखपुर नगर निगम के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नगर निगम की भी एक बैठक बुलाई गई है। इसमें महानगर के सभी 80 पार्षद शामिल होंगे। यह बैठक नगर निगम सभागार में शनिवार की सुबह 12 बजे होगी। बैठक में प्रधानमंत्री के कचरा मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के क्रम में एक अक्टूबर को एक घंटे के स्वच्छता श्रमदान में सहभागिता का संकल्प लिया जाएगा।
सीएम योगी ने किया है आह्वान
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर प्रदेशवासियों से बापू को स्वच्छांजलि देने का आह्वान किया है। इसे लेकर गोरखपुर में तैयारियां जोरों पर हैं। सरकारी विभागों के साथ इस कार्यक्रम में समाजिक संगठन भी शामिल हो रहे हैं।
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत सभी नगर निकायों में 154 घंटे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सफलता में स्वच्छ सारथी क्लब को विकसित कर विश्ववविद्यालयों, विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
हर जगह होगी सफाई
इस दौरान नगर के चौराहों, बस स्टॉप की साफ-सफाई की जा रही है। इस महत्वपूर्ण अभियान में जनसहभागिता को बढ़ाया जा रहा है। श्रमदान के लिए ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व के स्थल, नदी किनारे घाट, गारबेज, बर्नलेबल पॉइंट, खाली प्लॉट, बस स्टेशन, सड़क किनारे की पटरियों, कूड़े का ढेर वाले स्थलों का चयन कर साफ सफाई की जा रही है। एक अक्टूबर के कार्यक्रम के सिलसिले में महापौर की अध्यक्षता में सभी पार्षद मिल कर जनसहभागिता का आह्वान करेंगे।

‘मारवाड़ी युवा मंच’ गोरखपुर उड़ान शाखा की महिलाओं ने सफाई कर्मचारियों को टी- शर्ट गिफ्ट किया।
‘उड़ान’ शाखा की महिलाओं ने भी चलाया सफाई अभियान
इसके अलावा ‘मारवाड़ी युवा मंच’ गोरखपुर उड़ान शाखा ने भी अपने गली- मोहल्ले में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। संस्था की महिलाओं ने सफाई कर्मचारियों को टी- शर्ट गिफ्ट किया। संस्था के इस कार्यक्रम में शहर के पादरी बाजार इलाके के पार्षद रितेश सिंह ‘बब्लू ’ और पूर्व प्रधान राजेश सिंह भी शामिल हुए।
संस्था की अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने बताया, संस्था की ओर से शुरू किया गया यह अभियान 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की 154वीं जयंती तक जारी रहेगा। इस दौरान संस्था के सभी सदस्य श्रमदान कर स्वछता का संदेश देंगे। इस अवसर पर शाखा सचिव मोनिका जालान, कोषाध्यक्ष रुचि केडिया, रीति अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल मौजूद रहीं।