कैलाश कुमार/बोकारो. ठंड का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में अगर आप सस्ते में एक से बढ़कर एक कपड़े वह भी पूरे परिवार के लिए खरीदना चाहते हैं तो आ जाइए बोकारो के सेक्टर 4 के बुद्ध विहार पार्क में. जहां तीन दिनों के लिए विंटर सेल लगाई गई है. जहां जेंट्स, लेडिस और बच्चों के गर्म कपड़ों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
संचालक आलम खान ने लोकल 18 को बताया कि वह दिल्ली से हर साल सर्दियों में गर्म कपड़ों का बाजार लगाने बोकारो आते हैं. इस बार खास 100 से अधिक वैरायटी के गर्म कपड़े सभी वर्गों के लिए सीधे दिल्ली के होलसेल बाजार से लाए गए हैं. सस्ता होने की वजह से दुकान खुलते ही लोगों की अच्छी खासी भीड़ लग जाती है.
पुरुषों के लिए एक से एक वैरायटी
पुरुषों के लिए बड़े ब्रांड के नए गर्म कपड़ों की वैरायटी लाई गई है. इसमें पुरुषों के लिए स्वेटर, स्वेटशर्ट, हुडी और जैकेट उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती कीमत 250 से लेकर 1350 रुपए तक है. वहीं, महिलाओं के लिए लेटेस्ट फैशन वाले लेदर जैकेट, डिजाइनर स्वेटर, गर्ल्स टॉप, जयपुरी कुर्ती, लोअर ,गर्ल्स सॉफ्टी ,प्लाजो नाइट्स,और हूडी 200 से लेकर 1350 रुपए तक बिक्री की जा रही है.
बच्चों के लिए खास कलेक्शन
उनके स्टॉल पर 5 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों का ब्रांडेड स्वेटर, स्वेटशर्ट हुडी और जैकेट उपलब्ध है. इसकी कीमत 150 रुपए से लेकर 1350 रुपए की रेंज में उपलब्ध है. इसके अलावा उनके पास कुर्ता पजामा, साड़ियां ,कुर्तियां भी उपलब्ध है. जिसकी कीमत 250 से लेकर 500 रुपए तक उपलब्ध है.
संचालक आलम खान ने बताया कि उनके यहां सबसे अधिक बिक्री जैकेट की हो रही है और उनकी दुकान सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुली रहती है. यह विंटर सेल में 3 दिसंबर तक चलेगी. दुकान पर खरीदारी करने आए ग्राहक कुमार विवेक ने बताया कि उन्होंने यहां से जैकेट की खरीदारी की, जो बाजार की कीमतों से काफ़ी कम है
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 12:03 IST