15 कट्ठा जमीन से बदली किस्‍मत… यूट्यूब से मिला आइडिया तो शुरू किया ये काम, अब हो रही खूब की कमाई

रितेश कुमार/समस्तीपुर. सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म भर नहीं है. यहां से लोग जीवन जीने कला के साथ-साथ बिजनेस का आइडिया भी सीखते हैं और लाखों-करोड़ों का मुनाफा कमाते हैं. ऐसा ही कुछ जिले के फुलहरा गांव के किसान संजीत कुमार शर्मा के साथ हुआ. घर पर खाली बैठे-बैठे वे सोशल मीडिया पर वीडियो देख रहे थे, तभी उन्हें मछली पालन का आइडिया आया. अब वे मात्र 15 कट्ठा के तालाब में मछली पालन कर सालाना चार लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं. इसके अलावा वे केला की खेती के साथ-साथ पशुपालन से भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.

संजीत कुमार शर्मा ने बताया कि वे पहले दूसरे राज्य में काम करते थे. जब वापस लौटे तो घर पर खाली बैठे-बैठे बोर हो रहे थे. टाइम पास करने के लिए यूट्यूब और फेसबुक देखा करते थे. इसी दौरान मछली पालन का आइडिया मिला. आइडिया पसंद आया तो मछली पालन की शुरुआत कर दी. इसके लिए 15 कट्ठा में तालाब खुदवाया. अनुभव नहीं होने के कारण शुरुआती दौर में काफी परेशानी हुई, लेकिन जैसे-जैसे जानकारी मिलती गई, वैसे-वैसे मुनाफा भी बढ़ते चला गया. साथ ही बताया कि वह तीन साल से मछली पालन कर रहे हैं. इससे उन्हें सालाना तीन से चार लाख रुपये का फायदा हो रहा है.

ऐसे भरते हैं मछली का पेट
संजीत शर्मा ने बताया कि मछली पालन में चारा की भी व्यवस्था करनी पड़ती है, लेकिन उन्हें इस पर एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ता है. दरअसल मछली के चारा के लिए वे घर के बचे खाने, पशु चारा का वेस्ट आदि का ही इस्तेमाल करते हैं. इससे उनका चारा पर आने वाला खर्च बच जाता है. यही कारण है कि मात्र 15 कट्ठा जमीन में मछली पालन से उन्हें सालाना चार लाख रुपये तक का मुनाफा हो जाता है. उन्होंने बताया कि मछली पालन के लिए उन्हें मछली का जीरा ( बीज) खरीद कर लाना पड़ता है. फिर उसे तालाब में डाल देते हैं. छह से सात माह में जब वह बड़ा हो जाता है, तो उसे निकाल कर बाजार में बेच दिया जाता है.

Tags: Bihar News, Farming in India, Samastipur news, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *