149 करोड़ रुपये में चौड़ा होगा एनएच-148बी, मंत्री ने खुद संभाला जेसीबी का स्टेयरिंग, पजांब तक सफर होगा सुहाना

परमजीत सिंह 

टोहाना. हरियाणा के फेतहाबाद में पंजाब को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे एनएच-148बी को चौड़ा किया जाएगा. इस पर 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हरियाणा के पंचायती राज और विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने इस निमार्ण कार्य का आगाजा किया है. इस दौरान मंत्री ने खुद जेसीबी का स्टेयरिंग संभाला और भूमिपूजन भी किया.

मंत्री देवेंद्र सिंह बबली  ने कहा कि 149 करोड़ की लागत से बनने वाले एनएच-148बी हाइवे के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर दिया है. एनएच-148 बी को सात मीटर से दस मीटर चौड़ा किया जाएगा. सुरेवाला चौक से टोहाना शहर के बीच से गुजरकर पंजाब बॉर्डर तक जाने वाले इस सडक़ मार्ग में शहर के बीच में डिवाइडर बनाकर इसे सुंदर रूप दिया जाएगा.

साथ ही बताया कि टोहाना-कुलां- रतिया रोड़ पर 80 करोड़ खर्च होंगे और इसे चौड़ा किया जाएगा. जमालपुर में रेलवे लाइन पर 36 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनेगा. इसके अलावा विकास एवं पंचायत मंत्री ने गांव डांगरा, ललोदा, ढाणी भोजराज में भी विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

149 करोड़ रुपये में चौड़ा होगा एनएच-148बी, मंत्री ने खुद संभाला जेसीबी का स्टेयरिंग, पजांब तक सफर होगा सुहाना

पंचायत मंत्री ने कहा कि टोहाना की 30 साल पुरानी मांग 100 बेड का अस्पताल, आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण शुरू हो चुका है. जल्द ही रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा. 38 करोड़ रुपये की लागत से जाखल में नहरी पानी स्प्लाई का प्रोजेक्ट शुरू होगा. मंत्री ने बतचाया कि सरकार ने ग्राम पंचायतों को 1100 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की थी और अब 1500  करोड़ रुपये की ग्रांट विकास कार्यों के लिए दी गई है. गांवों में जिम, लाइब्रेरी, महिला संस्कृति केंद्र, कम्युनिटी सेंटर, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, कूड़ा प्रबंधन, ग्रे वाटर मैनेजमेंट और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

Tags: Government of Haryana, Haryana news live

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *