14 साल से पहचान छुपाकर रह रहा था बांग्लादेशी युवक, 1 गलती से आया पकड़ में, उगले राज

जबलपुर. जबलपुर के गौरीघाट थाना क्षेत्र में एक बंगलादेशी युवक पकड़ा गया है जो बीते 14 सालों से यहीं रहकर गुजर-बसर कर रहा था. हैरानी की बात यह है कि यह शख्स इतने लंबे समय से यहां रह रहा था लेकिन किसी को इसकी सच्चाई पता नहीं चली और ना ही किसी को शक हुआ. हाल ही में युवक ने वीजा पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया, जिसमें उसकी सच्चाई उजागर हो गई.

बताया जा रहा है कि रपन विश्वास नामक यह युवक फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाकर अपनी असली पहचान छुपाए हुए था. कुछ समय पहले ही रपन के परिजन भी वीजा लेकर जबलपुर आया है. फिलहाल गौरीघाट थाना पुलिस ने युवक को फॉरेनर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे उसने यह फर्जी दस्तावेज कहां से बनवाए और यहां रहकर वह क्या काम कर रहा था? इसके साथ ही युवक के आपराधिक रिकार्ड की भी जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक 2009 में यह रपन विश्वास कोलकाता के रास्ते जबलपुर आया था और तब से यहीं रह रहा है और कई अलग-अलग स्थानों पर काम करके अपना जीवनयापन कर रहा था. इस दौरान उसने मजदूरी और अन्य काम करके एक मकान भी खरीद लिया लेकिन उसे अपने नाम पर नहीं करवा पाया. आज भी वह मकान किसी दूसरे के नाम पर रजिस्टर्ड है. फिलहाल पुलिस ने रपन को कोर्ट में पेश किया जहां से युवक को पुलिस रिमांड पर गौरीघाट थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है.

Tags: Jabalpur news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *