14 साल की उम्र में यह लड़का तबले पर देता है गजब थाप! हजारों लोग दीवाने, देखें VIDEO

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया का यह लड़का महज 14 साल की उम्र में तबला बजाने में पारंगत हैं. इसको 17 मात्रा में लगभग 10 मात्रा अच्छी तरह आती है. तो वहीं तीन ताल में भी एक्सपर्ट हैं. वहीं शौर्यवान सिंह कहते हैं कि उन्हें तबला बजाने का शौक बचपन से रहा. जब वह चौथी कक्षा में पढ़ता था अभी वह नवीं कक्षा का छात्र है. शौर्यवान सिंह ने कहा उन्होंने अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए तबला में एक्सपर्ट बनने की सोचा और तब से अपने सहयोगी शिक्षक के गुण के माध्यम से वह तबला के अलग-अलग गुण को सीखा और अलग-अलग तरह से अब तबला बजा लेता है.

वही शौर्यवान सिंह ने कहा की वो पूर्णिया में अब तक कई बार जिला स्तरीय एवं अन्य खेल महोत्सव आयोजित प्रोग्राम में उन्होंने भाग लेकर प्रथम स्थान पर रहकर अपना नाम रोशन किया है. वही तबला बजाने में पारंगत शौर्यवान कहते हैं कि उनका सपना है कि जाकिर हुसैन बनने का वह जाकिर हुसैन की तरह तबला बजाने में पारंगत और माहिर हो सके. इसके लिए वह लगातार अलग-अलग रोज गुण और मात्रा सीखने का प्रयास करते हैं.

जब बेटा बड़े मंच पर करेगा धमाल तब मिलेगी ज्यादा खुशी
वहीं शौर्यवान सिंह के पिता राकेश कुमार सिंह कहते हैं कि उन्हें पहले से शौक रहा तबला का, लेकिन वह तबला नहीं सीख पाए तो उन्होंने अपने बेटे की चंचलता और तीव्र प्रवृत्ति को देखते हुए बेटे को तबला बजाने के लिए और सीखने के लिए कहा. उन्होंने कहा इसके बाद उनका बेटा भी तबला बजाने में धीरे-धीरे माहिर होता गया और अब तक कई सारे इनाम भी जीत चुका है.

वहीं उनके पिता कहते हैं कि उन्होंने अपने बेटे को अच्छा मार्ग दिखाने के लिए तबला बजाना और चलाना सीखने की बात कही. उन्होंने कहा कि उन्हें तब ज्यादा खुशी होगी जब उनका बेटा एक अच्छा प्लेटफार्म पर पहुंचकर उनका नाम रोशन करें और तबला बजा कर अपनी प्रतिभा से जाकिर हुसैन को टक्कर देगा. तब उन्हें होगी ज्यादा खुशी होगी.

.

FIRST PUBLISHED : September 30, 2023, 19:28 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *