14 लोगों की मौत पर पसरा मातम, Video में सुनें कैसे चारों ओर गूंज रही चीखें

डिंडोरी. डिंडोरी में 28-29 फरवरी को देर रात खौफनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. यह खौफनाक हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी पिकअप गाड़ी (नंबर MP20GB4146) बिछिया-बड़झर गांव के पास पहुंची. यहां घाट पर गाड़ी के ब्रेक फैल हो गए. इससे वह 20 फीट नीचे खेत में पलट गई. इस हादसे के बाद अब अस्पताल से लेकर पूरे जिले में मातम पसरा हुआ है. अस्पताल में तो चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है. यहां कदम रखने से बहुत पहले मृतकों के परिजनों की चीखें आपकी रूह कंपा देंगी. इन चीखों को इस वीडियो में भी साफ सुना जा सकता है. मंत्री संपतिया उइके जब अस्पताल पहुंचीं तो इन चीखों से अस्पताल गूंज रहा था. इधर, पुलिस ने पिकअप गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वह अनफिट गाड़ी चला रहा था.

गौरतलब है कि हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्री संपतिया उइके को तुरंत मौके पर जाने के आदेश दिए. उइके यहां पहुंचीं और मृतकों के परिजनों व घायलों से मुलाकात की. रोते-बिलखते परिजनों ने उनसे अपना दर्द बांटा. इस हादसे को लेकर मंत्री उइके ने कहा कि यह हृदय विदारक घटना है. इस पर मुझे और मेरी सरकार को खेद है. हम सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं. हमारी सरकार उनके साथ है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

इतने परुष-महिलाएं हताहत
बता दें, 14 मृतकों में 9 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. 21 घायलों में 9 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. 2 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया था. उनमें से एक की रास्ते में मौत हो गई. मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

ये हैं मृतकों के नाम
मृतकों में मदनसिंह (पिता बाबू लाल आर्मो, 45 वर्ष, निवासी अम्हाइ देवरी), पीतम (पिता गोविंद बरकड़े 16 वर्ष निवासी पोंडी माल), पुन्नू लाल (पिता राम लाल 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), महदी बाई (पति विश्राम 35 वर्ष सजानिया जिला उमरिया), सेम बाई (पति रमेश 40 वर्ष अम्हाइ देवरी), लालसिंह (पिता भानु 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), मुलिया (पति ढोली 60 वर्ष अम्हाइ देवरी), तितरी बाई (पति कृपाल 50 वर्ष निवासी धमनी जिला उमरिया), सावित्री (पति नानसाय 55 वर्ष पोंडी जिला उमरिया), सरजू (पिता धनुआ 45 वर्ष अम्हाइ देवरी), सम्हर (पिता फगुआ 55 वर्ष पोंडी), महासिंह (पिता सुखलाल 72 वर्ष पोंडी), लालसिंह (पिता नानसाय 27 वर्ष पोंडी) किरपाल (पिता सुकाली 45 वर्ष अम्हाइ देवरी- रेफर के दौरान मृत्यु) शामिल हैं.

Tags: Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *