14 नवंबर को है गोवर्धन पूजा, ये है शुभ मुहूर्त, गोबर के शिवलिंग का है महत्व…

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. गोवर्धन पूजा कल यानी मंगलवार को है. पंडित उदय कांत झा (मुन्ना झा) ने बताया कि हिंदू धर्म और सनातन धर्म में गौ को विशेष महत्व है. वहीं, सनातन धर्म गाय की विशेष पूजा आराधना करते हैं. गोवर्धन पूजा में भगवान कृष्ण और गौ से जुड़ी कई मान्यताएं शास्त्रों में वर्णित है. गौ माता को देवी देवताओं का स्वरूप माना गया है. पंडित उदय कांत झा (मुन्ना झा) ने कहा कि गोवर्धन पूजा करने से लोगों पर लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. इस दिन ऐसे भी लोगों को गौ के चरण पर पुष्प जल अर्पित कर उन्हें प्रणाम करना चाहिए. उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए. साथ ही साथ इस दिन गोबर और गोमूत्र को भी स्पर्श कर उनकी पूजा करनी चाहिए. जिससे माता लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहेगी.

जानिए क्या है सही मुहूर्त
पंडित उदय कांत झा ( मुन्ना झा) कहते हैं कि इस बार कार्तिक मास मंगलवार के शुक्ल पक्ष तिथि के प्रतिपदा में जिसका समय मिथिला पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त सुबह के सूर्योदय से लेकर 2:49 तक गौ पूजन कर सकते हैं. यह शुभ मुहूर्त में गोवर्धन पूजा और भगवान कृष्ण की पूजा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मान्यता अनुसार इस दिन भगवान कृष्ण ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाया था. तब से ही यह परंपरा चलती आ रही है. साथ ही साथ इस दिन गौ- क्रीडा इस दिन गौ को आजादी दी जाती है.

गोबर का शिवलिंग बनाकर करें पूजा
गोवर्धन पूजा के दिन वृषभ यानी बैल की भी पूजा की जाती थी. जिससे हमें खेती करते थे या कई तरह के अन्य जीवन का साधन में बैल का भी उपयोग किया करते थे. गाय दूध देती थी और बेल, गाड़ी और अन्य खेती सहित में काम आते थे. उन्होंने कहा कल का दिन मंगलवार को गोवर्धन पूजा के दिन गोबर का शिवलिंग बनाकर गौ के घर में विशेष पूजा की जाती है. जिसका महत्व अपने हिंदू धर्म शास्त्र में विशेष महत्व दिया गया है. साथ ही साथ कल के दिन ही महा कालिदास की जयंती भी है. इस दिन हम लोग सभी सनातनी गौ माता का विशेष पूजन करना चाहिए.

.

FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 19:45 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *