गुलशन कश्यप/जमुई: जिला मुख्यालय में बना एक बालिका छात्रावास अचानक ही विभाग को बंद करना पड़ गया. रातों-रात यहां की छात्राओं को निकाल कर घर भेज दिया गया. इसके साथ ही छात्रावास के पास चलने वाले विद्यालय की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है. यह फैसला जिले में हो रही भारी बारिश के बाद लिया गया है. गौरतलब है कि जमुई जिला में पिछले दो हफ्ते से बंद होने का नाम नहीं ले रही है. लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है. बारिश के कारण बालिका छात्रावास में भी घुटनों तक पानी भर गया है. नतीजतन इस छात्रावास को बंद करना पड़ गया. पिछले 14 दिनों से यह छात्रावास बंद पड़ा हुआ है.
कस्तूरबा छात्रावास को लेकर लिया गया यह निर्णय
जमुई जिला मुख्यालय में पीडी मिडिल स्कूल के पास कस्तूरबा बालिका छात्रावास का संचालन किया जाता है, जिसमें जिलेभर की 100 लड़कियां रहती हैं और 25 मूकबधिर लड़कियां भी पढ़ाई करती हैं. पिछले 15 दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद छात्रावास के परिसर में घुटनों तक पानी भर आया था, जिसके कारण छात्राओं को आने-जाने में समस्या हो रही थी, और उन्हें कई और तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया और छात्रावास को बंद कर सभी छात्राओं को अपने-अपने घर भेज दिया गया.
शिक्षा विभाग के आदेश के बाद लिया गया निर्णय
छात्रावास के संचालक तथा पीडी मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रावास में पानी भर जाने के बाद इसकी सूचना शिक्षा विभाग को दी गई थी. इसे लेकर पत्राचार के माध्यम से विभाग को लिखा गया और विभाग के द्वारा निर्देश दिया गया. उसी निर्देश के अनुपालन के बाद छात्रावास को बंद किया गया है और छात्राओं को घर भेज दिया गया है. मौसम पूर्वानुमान के माने तो आने वाले तीन-चार दिनों में बारिश के कम होने की कोई संकेत नहीं है, और जिला में जलमग्न स्थिति है. इससे पहले भी जिला के खैरा का एक विद्यालय घुटने भर पानी में डूब गया था, और अब जिला मुख्यालय के इस कस्तूरबा छात्रावास की तस्वीर सामने आई है.
.
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 14:20 IST