13 साल का मिल्खा खान, पुलिस की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को पछाड़ा, टॉप 10…

विशाल कुमार/छपरा. छपरा शहर के राजेंद्र कॉलेज में 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था. जिसमें एक 13 साल के बच्चे ने ऐसी प्रतिभा दिखाई की सभी दर्शक उसके दौड़ के कायल हो गए. इस दौड़ में सभी को आकर्षित करने वाली बात यह थी कि 13 साल के सौरभ पुलिस की तैयारी करने वाले अपने से काफी ज्यादा सीनियर धावकों के साथ दौड़ रहा था. उसकी दौड़ देखकर लोग खूब ताली बजा रहे थे. सौरभ केवल दौड़ा ही नहीं बल्कि कई धावकों को पीछे छोड़ते हुए प्रतियोगिता के टॉप 10 में जगह भी बना ली. सौरभ 7वें स्थान हासिल किया.

सौरभ जिले के मढ़ौरा प्रखंड के पुनाडीह गांव निवासी राकेश पांडे के 13 साल के पुत्र सौरभ कुमार पांडे हैं. यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा “खेलो भारत” के तत्वाधान में रन फॉर कैंपस मैराथन का आयोजन राजेन्द्र महाविद्यालय के खेल मैदान में किया गया. जिसमें सौरभ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसको प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें- एक ही घर में महिला के दो पति, गर्भवती हुई तो अपनाने को कोई नहीं हुआ तैयार, फिर हुआ…

पिताजी बोल रहे थे तुम सफल होंगे
सौरभ ने बताया कि मेरे पिताजी बोल रहे थे कि तुम दौड़ में सफल होंगे. जिनकी उम्मीद पर मैं खड़ा उतरा हूं और 5 किलोमीटर प्रतियोगिता में 7वां स्थान लाकर टॉप टेन में शामिल हो गया हूं. बताया कि मैं पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छा खिलाड़ी भी बनना चाहता हूं. जिसके लिए मैं कड़ी मेहनत करता हूं.

यह था कार्यक्रम का उद्देश्य
पुरुषोत्तम कुमार ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि महाविद्यालय कैंपस की ओर छात्र-छात्राओं की रुझान बढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा. ताकि खेल में रुचि रखने वाले छात्र अपने महाविद्यालय कैंपस में आना शुरू करें. वह कैंपस आएंगे तो पढ़ाई भी जरूर करेंगे, इसी उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम किया जा रहा है.

Tags: Bihar News, Chapra news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *