12th Board: यहां फ्री में कराई जाएगी रिवीजन, 20 दिनों तक चलेगी क्लास

मो.इकराम/धनबाद. 11वीं और 12 वीं में साइंस लेकर पढ़ाई कर रहे वैसे छात्र जो आर्थिक तौर से कमजोर हैं, उन्हें एसआरएम कोचिंग इंस्टिट्यूट 20 दिनों का फ्री क्लास कराएगा. जहां बच्चों को उनका सिलेबस रिवाइज कराया जाएगा. यह क्लास 21 जनवरी से 10 फरवरी तक चलेगी. एसआरएम के तीनों ब्रांच जिसमें झरिया, बलियापुर और पुटकी से करीब 22-22 छात्र इस अवसर का लाभ भी उठा रहे हैं.

एसआरएम कोचिंग इंस्टिट्यूट के संस्थापक मनोज आचार्य ने बताया कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है. शिक्षा वह अस्त्र है जिससे हर लड़ाई लड़ी जा सकती है. कई बार बच्चे जो गरीब परिवार से आते हैं आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. एसआरएम उन्हें परीक्षा से 20 दिन पूर्व उन्हें फ्री क्लास देकर उन्हें उनकी परीक्षा की तैयारी कराएगा.

ऐसे  उठाएं लाभ
इस 20 दिनों के क्लास का लाभ उठाने के लिए दिए गए नंबर 8210043020 पर छात्र कॉल कर एसआरएम इंस्टीट्यूट के शिक्षक से जानकारी प्राप्त कर अच्छे मार्क्स ला सकते हैं, जो बिल्कुल निशुल्क 20 दिनों की क्लास कराई जा रही है. यह क्लास 10 फरवरी तक चलाया जाएगा. इस अवसर का लाभ उठाकर कोई भी छात्र ऑफ़ लाइन क्लास अटेंड करके अपने डाउट क्लियर कर सकता है. एस आर एम के अनुभवी 12 टीचर अलग – अलग ब्रांच में अपनी सेवा दे रहे हैं. एस आर एम के मोबाईल नंबर पर सम्पर्क कर इच्छुक छात्र इस क्लास के लिए नामांकन करा सकता है. पुटकी झरिया बाल्यीयापुर में निशुल्क क्लास करवाई जा रही है.

Tags: 10th-12th students, 12th Board exam, Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *