नई दिल्ली (Bihar Police SI Exam Pattern). बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन ने 5 अक्टूबर 2023 से सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को होगी (Bihar Jobs). इसके लिए एडमिट कार्ड BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी किए जा चुके हैं.
बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1275 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन करेगा (Bihar Police Jobs). इन रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 05 नवंबर 2023 तक का समय दिया गया था. बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने से पहले उसका एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझ लें.
तीन चरणों में होगी भर्ती परीक्षा (Bihar Police Recruitment)
बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 2023 तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. इसका पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा है, जो कि 17 दिसंबर 2023 को होगी (Bihar Police SI Exam Date 2023). इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार बिहार पुलिस एसआई मेंस परीक्षा देंगे और दोनों चरणों में पास होने वालों को फिजिकल टेस्ट देना होगा.
बिहार पुलिस एसआई प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न (Bihar Police SI Prelims Exam Pattern)
बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 2023 देने से पहले इसका पैटर्न समझ लें. बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स के वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे (MCQ). इसमें हर प्रश्न 02 अंक का है. हर गलत जवाब के बदले में 1 नंबर काटा जाएगा. प्रीलिम्स पास करने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 30% यानी 60 अंक तय किए गए हैं. यह परीक्षा 2 घंटे की है.
बिहार पुलिस एसआई मेंस परीक्षा पैटर्न
बिहार पुलिस एसआई मुख्य परीक्षा 2023 में दो पेपर रहेंगे- पेपर 1 (सामान्य हिंदी) और पेपर 2 (जनरल स्टडीज, गणित, सिविक्स, भूगोल, सामान्य विज्ञान और भारतीय इतिहास). 400 अंकों की मेंस परीक्षा में 200 सवाल पूछे जाएंगे (Bihar Police SI Mains Exam Pattern 2023). इसके लिए उम्मीदवारों को 4 घंटे दिए जाएंगे.
बिहार पुलिस एसआई फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (Bihar Police PET)
बिहार पुलिस में एसआई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पीईटी यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट भी पास करना होगा. महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए नियम अलग हैं.
टेस्ट | पुरुषों के लिए | महिलाओं के लिए |
दौड़ | दूरी: 1.6 किमी, समय: 6 मिनट 30 सेकेंड | दूरी: 1 किमी, समय: 6 मिनट |
ऊंची कूद | 4 फीट | 3 फीट |
लंबी कूद | 12 फीट | 9 फीट |
शॉट पुट | वजन: 16 पाउंड, पैरामीटर: 16 फीट | वजन 12 पाउंड, पैरामीटर: 12 फीट |
Bihar Police SI Admit Card: बिहार पुलिस एसआई परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
1- बिहार पुलिस एसआई परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होम पेज पर नजर आ रहे Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
3- फिर Bihar Police SI Admit Card 2023 लिंक पर जाएं.
4- अगले पेज पर Download Here के लिंक पर क्लिक करें.
5- वहां मांगी गई सभी डिटेल्स एंटर कर लॉगिन करें.
6- लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें:
IIT में 40 पार वालों के लिए नौकरी, 30 पद, महीने में 1.50 लाख तक की सैलरी
1105 पद, 14624 उम्मीदवार, 3 चरणों की परीक्षा, कब आएगा फाइनल रिजल्ट?
.
Tags: Admit Card, Bihar News, Bihar police
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 10:06 IST