127 करोड़ से बदलेगी चंपारण के इस शहर की सूरत, नगर परिषद ने पास किया बजट, जाने क्या है खास

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. बगहा नगर परिषद ने नगर के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए साल 2024-25 का बजट पारित कर दिया है. इस बजट के माध्यम से नगर का आधारभूत विकास, सड़कों की मरम्मत, नालों की निकासी, आवास, शहर की संरचना को आधुनिक स्वरूप देने के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं को मजबूती से आगे बढ़ाया जा रहा है. इसके मद्देनजर नगर के विकास पर वित्तीय साल 2024-25 में 127 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं.

टाउन प्लानर पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि साल 2024-25 में नगर परिषद में सड़क के निर्माण पर 25 करोड़, शवदाह गृह के निर्माण पर 2 करोड़, आवास मद में 15 करोड़, फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडर जोन बनाने के लिए 5 करोड़, नगर में रैन बसेरे की सुरक्षा और रखरखाव पर 3 करोड़, नगर की साफ-सफाई पर 10 करोड़, शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 01 करोड़ और लाइब्रेरी निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान बजट में लाया गया है.

यह भी पढ़ें- खा लिए ये फल, तो नहीं पड़ेगी दवाई की जरूरत, बालों का झड़ना होगा बंद, कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज, कब्ज होगा दूर

साल 2023-24 में टैक्स से हुई 43 करोड़ की कमाई
गौर करने वाली बात यह है कि वित्तीय साल 2023-24 में नगर परिषद को विभिन्न टैक्सों के माध्यम से कुल 43 करोड़ रुपए की आय हुई थी. इसमें से 22 करोड़ रुपए नगर के विकास कार्य और सौंदर्यीकरण पर खर्च किए गए हैं. जबकि, 21 करोड़ रुपए अभी शेष है. इस पर जल्द ही कार्य योजना तैयार कर शहर का विकास कार्य किया जाएगा. अधिकारी चंदन कुमार की मानें तो नगर परिषद में अभी भी अधिकांश लोगों के द्वारा होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है. इस कारण नगर परिषद की आय में उम्मीद के अनुसार बढ़ोतरी ना होकर लगातार कमी होती जा रही है.

Tags: Bihar News, Budget, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *