126 साल पुराने​​​​​​​ गोदरेज-ग्रुप का जल्द हो सकता है बंटवारा: ₹1.76 लाख करोड़ है कंपनी की वैल्यूएशन, ग्रुप की 5 लिस्टेड कंपनियां हैं

  • Hindi News
  • Business
  • Godrej Group Heading To Split Its Rs 1.76 lakh crore Conglomerate, Family Council Discussing Division Terms

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
गोदरेज ग्रुप अपने बिजनेसों के फॉर्म‌‌ल डिवीजन यानी बंटवारे को पूरा करने के लिए जरूरी बातचीत के एडवांस स्टेज में है। - Dainik Bhaskar

गोदरेज ग्रुप अपने बिजनेसों के फॉर्म‌‌ल डिवीजन यानी बंटवारे को पूरा करने के लिए जरूरी बातचीत के एडवांस स्टेज में है।

126 साल पुराना गोदरेज ग्रुप जल्द ही अपने बिजनेसेस को स्प्लिट करने जा रहा है। इकनॉमिक टाइम्स ने मंगलवार को बताया कि 1.76 लाख करोड़ रुपए की वैल्यूएशन वाला गोदरेज ग्रुप अपने बिजनेसों के फॉर्म‌‌ल डिवीजन यानी बंटवारे को पूरा करने के लिए जरूरी बातचीत के एडवांस स्टेज में है।

गोदरेज ग्रुप की बिजनेस की रेंज
गोदरेज ग्रुप की बिजनेस की रेंज में इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस, होम अप्लायंसेस, सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स, रियल एस्टेट और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शामिल हैं। वहीं गोदरेज फैमिली के दो गुट हैं – एक गोदरेज इंडस्ट्रीज एंड एसोसिएट्स है, जिसका नेतृत्व आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर करते हैं। एक अन्य फर्म – गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (G&B) है, जिसकी कमान चचेरे भाई जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज कृष्णा के हाथों में है।

अभी चर्चा कर रही फैमिली काउंसिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली काउंसिल दो क्रिटिकल प्वॉइंट्स पर चर्चा कर रही है- पहला डिवीजन के बाद गोदरेज ब्रांड नाम का यूज, जिसमें पॉसिबल रॉयल्टी पेमेंट्स शामिल हैं और दूसरा वर्तमान में G&B के पास लैंड वैल्यूएशंस हैं।

इस मामले में जमशेद गोदरेज को टॉप इन्वेस्टमेंट बैंकर निमेश कंपानी और कॉर्पोरेट लॉयर जिया मोदी सलाह दे रहे हैं। वहीं बैंकर उदय कोटक और सिरिल श्रॉफ की लीगल फर्म ‘सिरिल अमरचंद मंगलदास’ आदि गोदरेज की एडवाइजर है। ऑफिशियल्स ने बताया कि आदि गोदरेज के बेटे और गोदरेज प्रॉपर्टीज के चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज भी चर्चा में शामिल थे।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 995 रुपए पर बंद हुआ।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 995 रुपए पर बंद हुआ।

गोदरेज फैमिली ट्री एंड होल्डिंग्स

  • गोदरेज फैमिली में आदि गोदरेज के तहत पांच फैमिली ब्रांच हैं- नादिर गोदरेज, जमशेद गोदरेज (आदि के भाई), स्मिता कृष्णा (जमशेद की बहन) और रिशद गोदरेज (आदि, नादिर, जमशेद के चचेरे भाई), हर एक के पास G&B में 15.3% हिस्सेदारी है। जबकि, पिरोजशा गोदरेज फाउंडेशन के पास लगभग 23% हिस्सेदारी है।
  • गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक होल्डिंग कंपनी है, जो कंज्यूमर गुड्स, एग्रीकल्चर, रियल एस्टेट, केमिकल्स और फाइनेंशियल सर्विसेस जैसे सेक्टर्स में काम करती है और यह नए बिजनेसेस के लिए इनक्यूबेटर के रूप में भी काम करती है। गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड में इसकी 64.89%, गोदरेज कंज्यूमर लिमिटेड में 23.74% और गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड में 47.34% हिस्सेदारी है।
  • गोदरेज ग्रुप की पांच लिस्टेड कंपनियां हैं। जिसमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफसाइंसेज के नाम शामिल हैं। शुक्रवार को इन पांचों कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.76 लाख करोड़ रुपए था। इन पांच लिस्टेड फर्मों ने फाइनेंशियल ईयर 2013 में लगभग 42,172 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और 4,065 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया है।
  • गोदरेज इंडस्ट्रीज की प्रमोटर-होल्डिंग फैमिली के 28 मेंबर्स के बीच बंटी हुई है। रिशद नौरोजी के पास 12.65%, जमशेद नौरोजी गोदरेज और नायरिका होलकर के पास 9.34% और 8.01% हिस्सेदारी है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में सबसे बड़ी है, जिसका मार्केट कैप करीब 1.02 लाख करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *