Sarkari Naukri 2023, BSSC Inter Level Bharti: बिहार में इस समय सरकारी नौकरियों की बहार निकली हुई है. एक ओर जहां 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी है, तो वहीं 1.10 लाख और शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी. इधर बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भी इंटर लेवल के 12199 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. बता दें कि पहले तकरीबन 11000 वैकैंसी भर्ती के तहत थीं, जिन्हें बाद में बढ़ाकर 12199 कर दिया गया था. 28 सितंबर से भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. वहीं 11 नवंबर तक उम्मीदवारों को अप्लाई करने का मौका दिया जा रहा है.
ध्यान दें कि आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर परीक्षा के लिए अप्लाई किया जा सकता है. 18 से 37 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. वहीं कैंडिडेट 12वीं पास होने चाहिए. कुछ पदों के लिए टाइपिंग आदि स्किल्स भी निर्धारित हैं. आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 540 रूपए और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 135 रूपए शुल्क जमा करना होगा.
कैसे होगा चयन
ध्यान दें कि भर्ती के तहत नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा और लिखित परीक्षा क्लियर करनी होगी. इसके बाद उन्हें स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फिलहाल परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की गई हैं. आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद यह जारी की जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
राम की नगरी से निकले, IIT में की पढ़ाई, IRS और मंत्रालय की नौकरी छोड़ बन गए IAS
स्वर्ग से कम नहीं हैं इन युनिवर्सिटीज के कैंपस, नसीब वालों को मिलता है एडमिशन, दुनियाभर से आते हैं स्टूडेंट्स
.
Tags: Government jobs, Job
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 14:23 IST