जमुई. जमुई जिले के सोनो थाना इलाके के डुब्बा गांव के रहने वाले ऑटो चालक कारू साव की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. मृतक कारू साव की हत्या उसके ही बेटे सुजीत कुमार ने की थी. पुलिस ने सुजीत को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली से लौटकर सुजीत कुमार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने पिता की चाकू से मार कर हत्या की. पुलिस ने बताया कि इस हत्या को घरेलू विवाद के कारण अंजाम दिया गया था. दरअसल, 3 फरवरी को पुलिस ने खैरा इलाके के नरियाना के पास से ऑटो चालक कारू साव का शव बरामद किया था. लाश बरामद करने के बाद पुलिस छानबीन कर रही थी. छानबीन में यह पता चला कि बेटे ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर पिता को चाकू से गोद- गोद कर हत्या की थी.
3 फरवरी की रात पुलिस की सूचना मिली थी कि नारियाना पुल के पास एक अज्ञात शख्स का शव नदी में पड़ा हुआ है. पुलिस ने शव की पहचान 45 वर्षीय कारू साव के रूप में हुई, जो कि सोनो थाना इलाके के डुब्बा का रहने वाला था. पुलिस ने इसकी जानकारी परिवारवालों को दी, लेकिन घंटा बीत जाने के बाद जब परिजनों ने सुध नहीं ली तब पुलिस ने संदेह जाहिर करते हुए छानबीन शुरू कर दी. पता चला कि कारू को मारने वाला कोई और नहीं उसका बेटा है, जिसने दिल्ली और मध्यप्रदेश के रहने वाले दो मित्रों के साथ घटना को अंजाम दिया है.
1200 किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली से जमुई पहुंचकर सुजीत कुमार ने चाकू से गोद-गोदकर बेरहमी से अपने पिता की हत्या कर दी. घटना के पीछे कारण बताया जा रहा है कि कारू साव का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, पति को छोड़ पत्नी अपने बच्चों के बेटे के साथ दिल्ली में ही रह रही थी. उसी विवाद को लेकर दिल्ली से जमुई पहुंचकर सुजीत में अपने पिता की हत्या की. बताया जा रहा है कि दूसरे के साथ अवैध संबंध के कारण 10 साल पहले कारू साव अपनी पत्नी को बेरहमी से मारता-पीटता था. पति की पिटाई से परेशान होकर कारू की पत्नी घर छोड़कर अपने बच्चों के साथ दिल्ली चली गई थी, जिसको लेकर केस मुकदमा भी चल रहा है. बताया जा रहा है कि मां के साथ हुए अत्याचार के कारण बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी.
पिता की हत्या करने के बाद सुजीत ने बंद कर दिया था मोबाइल
पुलिस के अनुसार, पता चला है कि घटना के वक्त कारू साव का बेटा मौके पर ही मौजूद था. पिता की हत्या करने के बाद सुजीत ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था. इस मामले में एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सुजीत ने अपने पिता की चाकू से हमला कर हत्या की है. बताया जा रहा है कि सुजीत अपने पिता को ऑटो लेकर घर जाने के लिए बहाना बना जमुई बुलाया था, जहां लौटने के दौरान नारियाना के पास उसकी हत्या कर दी. घटना में प्रयुक्त किया गया चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 24:33 IST