विक्रम कुमार झा/पूर्णिया:- पूर्णिया जिला का शहरी इलाका अब हाईटेक कैमरा से लैस होने वाला है. इसको लेकर पूर्णिया नगर निगम ने तैयारी कर ली है. नगर निगम के सिटी मैनेजर शेखर कुमार का कहना है कि इन कैमरों के द्वारा शहर के इन पॉइंट से लेकर आउट पॉइंट तक पूरी निगरानी रहेगी. ऐसे में पूर्णिया में बढ़ते अपराध और कई गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद होगी. पूर्णिया जिला प्रशासन ने बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए यहां के मुख्य चौक और चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है.
इन सभी जगहों पर लगेगा कैमरा
जानकारी देते हुए पूर्णिया नगर निगम के सिटी मैनेजर शेखर कुमार कहते हैं कि यह कैमरे शहर के इन पॉइंट से लेकर आउट पॉइंट तक पूरी निगरानी रखेंगे. पूर्णिया के मुख्य चौक, चौराहे ,आर एन शाह, गिरजा चौक, थाना चौक, फोर्ड कंपनी चौक , टैक्सी स्टैंड चौक एवं अन्य मुख्य चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं कैमरे की खासियत ये है कि यह दिन और रात में फूल एचडी के साथ हाई कैपेसिटी में चलेंगे और ये साफ-साफ तस्वीर को कैप्चर करेंगे.
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पूरी नजर
शेखर कुमार ने आगे बताया कि 120 से अधिक कैमरे प्रथम फेज में लगाए जाएंगे, जो पूरी तरह हाईटेक और विजिबिलिटी वाले होंगे. वहीं यह कैमरा 24 घंटे और सातों दिन काम करेगा. इन कैमरों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी. आने वाले अगले कुछ दिनों में पूर्णिया में पूरी तरह से हाईटेक विधि व्यवस्था हो, इसके लिए पूर्णिया जिला प्रशासन पूरी तरह ध्यान दे रही है.
कैमरे की मदद से कटेगा चालान
सिटी मैनेजर शेखर कुमार ने कहा कि शहर में हाईटेक के साथ-साथ ए एनपीआर, पीटीजी, A1 कैमरे लगाए जा रहे हैं. आगे आने वाले कुछ दिनों में पूर्णिया में जिला परिवहन विभाग चाहे, तो एनपीआर कैमरे के द्वारा बाइक एवं अन्य बड़े वाहनों का भी चालान आसानी से काटा जा सकता हैं.
.
Tags: Bihar News, CCTV, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 16:51 IST