भरत तिवारी/जबलपुर : 5000 वर्ष का संघर्ष अब खत्म होने को है और राम मंदिर के उद्घाटन में अब कुछ ही दिन शेष है. जहां पूरा देश राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी में जुटा हुआ है वहीं जबलपुर संस्कारधानी में एक ऐसा मंदिर है जहां पर पिछले 12 साल से रामचरितमानस का अनवरत पाठ चला आ रहा है.
जबलपुर में ग्वारीघाट क्षेत्र में मां नर्मदा के किनारे स्थित है दादा दरबार नाम से जाना जाने वाला यह हनुमान मंदिर, जहां पर पिछले 12 वर्षों से रामचरितमानस का अनवरत पाठ चल रहा है. मंदिर में पिछले कई सालों से अपनी सेवा दे रहे आशीष अवस्थी ने कहा कि यहां पर होने वाला रामचरितमानस का यह पाठ 1 सेकंड के लिए भी नहीं रुकता है. खास बात तो यह है कि यह मंदिर मां नर्मदा के किनारे स्थित है और बारिश के समय मां नर्मदा के अंदर समा जाता है. इसके बाद भी यहां होने वाला रामचरितमानस का पाठ नहीं रुकता है. भक्तों द्वारा अनवरत यहां पर पाठ किया जाता है. आशीष ने हमें बताया कि कोरोना के वक्त भी साल के 365 दिन यहां पर होने वाले पाठ में कोई भी रुकावट नहीं आई और निरंतर दिन रात भक्तों द्वारा यहां पर पाठ किया जाता है.
मंदिर की दीवारों में दिखती है चमत्कारिक आकृति.
आशीष अवस्थी ने बताया कि बारिश के दिनों में जब यह मंदिर मां नर्मदा के अंदर डूबा रहता है उसके बाद जब मां नर्मदा का वेघ कम होता है उस वक्त मंदिर की दीवारें जैसे-जैसे सूखती है तब एक चमत्कारिक या कहें दैविक आकृति उस पर उभर कर आती है, जिसके बारे में स्थानीय लोगों का ऐसा मानना है कि यह भोलेनाथ और स्वयं पवन पुत्र हनुमान जी की ही आकृति है. आशीष ने आगे बताया कि उन्होंने खुद यहां पर दीवार में भोलेनाथ और हनुमान जी के इस स्वरूप का अनुभव किया है, लोगों का ऐसा मानना है यहां पर चल रही अनवरत रामचरितमानस के पाठ को सुनने भोलेनाथ हनुमान जी और मां नर्मदा स्वयं आते हैं.
दादा दरबार के नाम से जाना जाता है यह मंदिर.
यह मंदिर दादा दरबार के नाम से जाना जाता है आशीष अवस्थी के अनुसार दादा दरबार सिद्ध संत थे जिनके बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें हनुमान जी से सिद्धि प्राप्त थी और उन्हीं के नाम पर उन्हीं के एक शिष्य द्वारा करीब 45 साल पहले इस मंदिर का यहां निर्माण करवाया गया था, उन्होंने बताया की दादा दरबार ने लम्हेटा घाट में ही अपनी जल समाधि ली थी.
.
Tags: Jabalpur news, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 09:47 IST