गौरव सिंह/भोजपुर. हुनर और कला वास्तव में किसी की मोहताज नहीं होती है. इस बात को साबित करती है आरा के 12 साल की नैंसी मिश्रा, जो बिना किसी कक्षा या शिक्षक की मदद के देश के विभिन्न भाषाओं में क्लासिकल गीत गा सकती हैं. उनके छोटे भाई, 7 वर्षीय सत्यम मिश्रा, तबला बजाते है. नैंसी के हुनर और संगीत का स्वर सुन अच्छे-अच्छे लोग दंग रह जाते है.
ढाई साल से क्लासिकल संगीत गा रही है नैंसी
नैंसी ने बताया की बचपन से संगीत का शौक रहा है. सोशल मीडिया पर मैथली ठाकुर को देख कर मन होता था की उनकी जैसी बन नाम कमाऊं. अपने मन की बात अपने पापा से की जिसके बाद पापा थोड़ा हिचके की लड़की हो कर ये सब क्या करना पढ़ाई लिखाई कर के तुम जॉब करना, लेकिन कुछ लोगों के समझाने के बाद पापा मान गए और हारमोनियम खरीद कर ले आए. थोड़ा बहुत पापा ने सिखाया लेकिन, मैंने खुद यूट्यूब और मैथली ठाकुर को फॉलो कर सीखना जारी रखा. अब 9 भाषा में क्लासिकल गाना गाती हूं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हूं.
9 भाषा में है महारत
नैंसी मिश्रा का स्वर जितना अच्छा है, उतनी ही पकड़ उनकी भाषाओ पर भी है. हिंदी और भोजपुरी संगीत तो सामान्य है, जिसे कोई भी गा सकता है, लेकिन बिहार के निवासी लड़की जो कभी अन्य राज्य में नहीं रही, वो उन भाषाओं में संगीत गाती है जिन्हें आम लोग बोलने में समस्या का सामना करते हैं. नैंसी मिश्रा हिंदी और भोजपुरी के अलावा, गुजराती, मराठी, आसामी, संस्कृत, मैथली, हरियाणवी, और राजस्थानी भाषा में गाती हैं, और वे इन भाषाओं में गाने को एक शास्त्रीय तरीके से प्रस्तुत करती हैं.
यूट्यूब और गूगल से सीखी कई भाषा
12 साल की संगीतकार ने बताया कि मैथली ठाकुर को देखकर ही उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा, और वे चाहती हैं कि वे भी उसी तरह पूरे देश में सम्मान प्राप्त करें. लेकिन कठिन प्रतिस्पर्धा के कारण, नैंसी ने अन्य भाषाओं में गाना करने का निर्णय लिया. प्रारंभ में इसमें समय लगा, लेकिन वे अन्य भाषाओं के गीत के बोलों को हिंदी में बदलने में समर्थ हो गई और फिर उन्होंने उस भाषा को सीखा. उसके बाद, वह गीत को रिकॉर्ड करके अपने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड करती हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ रहे फॉलवर
संगीतकार नैंसी मिश्रा तो ढाई साल से संगीत सिख रही है, लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने अपना फेसबुक पेज बनाया है. इस पर प्रतिदिन उनके फॉलवर्स तेजी से बढ़ रहे हैं, और वे अब 13 हजार से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ चुकी हैं, जो बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों से हैं. यहां तक कि विभिन्न भाषाओं में बोलने वाले लोग नैंसी से संपर्क करके उनसे अपनी भाषा में गाने का आग्रह करते हैं, जिसे वह गाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकें.
.
Tags: Bhojpur news, Bhojpuri, Bihar News, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 14:41 IST