12 साल का नाबालिक बेंच रहा था पापड़ी, नशेड़ियों ने बच्चे के साथ की ये हरकत

अभिनव कुमार/दरभंगा:- आज के दौर में कुछ लोगों के अंदर की इंसानियत बिल्कुल ही खत्म हो चुकी है. जिन्हें ना मासूम दिखता है और ना उसकी मजबूरी दिखती है. दरभंगा जिला के जित्तूगाछी निवासी महावीर महज 12 साल का है. परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा महावीर पढ़ाई छोड़कर पापड़ी बेचने का काम करता है. महावीर यह काम इसलिए करता है, ताकि वो अपने पांच भाई और दो बहन का पेट भर सके. लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनको मजबूरी नहीं दिखती है और दिनभर मेहनत की कमाई का पैसा निर्दयी होकर छीन लेते हैं. महावीर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. कुछ नशेड़ियों ने मिलकर महावीर के दिनभर कमाए पैसे को छीन लिया. पैसा छिन जाने के बाद वह रोने लगा और फिर कुछ लोगों ने बच्चे को शांत कराया.

स्थानीय लोगों ने की बच्चे की मदद
महावीर ने बताया कि परिवार का पेट भरने के लिए वह पापड़ी बेचता है. इससे जो कमाई होती है, उसी से सब भाई बहन मिलकर खाते हैं. लेकिन कुछ नशेड़ियों ने मिलकर उसके 400 रुपए छीन लिए, जिसे उसने पापड़ी बेचकर इकट्ठा किया था. यह बताते हुए महावीर रोने लगा. तब स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए और लोगों ने तत्काल कुछ आर्थिक सहयोग करते हुए दोनों बच्चों को भरपेट खाना खिलाया. रोते हुए इस बच्चे को पलभर में धरती पर दो तरह चेहरे नजर आ गए होंगे, एक वो जो उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर मेहनताना छीन ले गए और दूसरे वो, जिन्होंने इंसानियत का परिचय देते हुए आर्थिक सहयोग करने के साथ भरपेट खाना भी खिलाया.

नोट:- शाहबाज और कबूतर ‘संजू’ की दोस्ती हुई चर्चित, पक्षी की लगी एक लाख की बोली, क्या मालिक बेचने को तैयार?

इन बेसहारा बच्चों को पालनहार की है जरूरत
जब लोगों ने बच्चे की मदद की, तो उसकी आंखों में आंसू छलक आया. इस बच्चे को समझ में नहीं आ रहा था कि मददगारों की शुक्रिया अदा कैसे किया जाए. मजबूरी ही है कि पढ़ने की उम्र में बच्चों को काम करना पड़ रहा है. श्रम संसाधन विभाग को इस पर काम करने की जरूरत है, ताकि बाल मजदूरी को रोका जा सके और ऐसे बेसहारा बच्चों को पालनहार मिल सके. शहर में ऐसे दर्जनों बच्चे हैं, जो मजबूरन बाल मजदूरी कर रहे हैं या उनसे करवाया जा रहा है.

Tags: Bihar News, Child Labor, Darbhanga news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *