05
इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि नरीमन ईरानी की पत्नी सलमा ईरानी, वहीदा रहमान की हेयर ड्रेसर थीं. उन्होंने वहीदा रहमान के जरिए सलीम जावेद के पास अपने पति नरीमन ईरानी की सिफारिश भेजी. ऐसे में सलीम-जावेद की जोड़ी ने उनसे कहा, ‘हमारे पास एक ऐसी कहानी है, जिसे कोई खरीदने को तैयार नहीं है. देव आनंद, जितेंद्र, धर्मेंद्र और प्रकाश मेहरा जैसे बड़े नाम इस कहानी को नकार चुके हैं. तुम यह कहानी ले लो अगर फिल्म हिट रही तो पैसे दे देना और फिल्म फ्लॉप हुई तो कोई पैसा नहीं लेंगे’. ये थी फिल्म ‘डॉन’ की कहानी.