12 करोड़ की लागत से बदलेगी हापुड़ रेलवे स्टेशन की सूरत, एयरपोर्ट की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं

अभिषेक माथुर/हापुड़. ट्रेनों से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. हापुड़ जिले के रेलवे स्टेशन पर 12 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए 12 करोड़ रुपए की लागत से से कार्य किये जाने हैं. अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का काम किया जा रहा है.

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलवे स्टेशनों को नया स्वरूप देने के लिए भारत के कई रेलवे स्टेशनों सहित हापुड़ का भी चयन किया गया था. यात्रियों की सुविधाओं के लिए यहां रैंप, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि के निर्माण के अलावा स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा.

एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा तैयार
हापुड़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अजब सिंह ने कहा कि लगभग एक वर्ष में रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा. हापुड़ रेलवे स्टेशन का विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जा रहा है. स्टेशन का सौंदर्यीकरण होने के बाद रेलवे की इमारत भव्य और चमचमाती हुई नजर आएगी. इतना ही नहीं यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए लिफ्ट, एक्सेलेटर और चौड़ी रैंप का लाभ मिलेगा.

बदल जाएगी रेलवे स्टेशन की तस्वीर
वहीं, ट्रेन यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, यह बहुत ही खुशी की बात है. ट्रेनों में पहले की अपेक्षा बहुत सुधार हुआ है. रेलवे ट्रैकों को भी सुधारा गया है. उम्मीद हैं कि बहुत जल्द हापुड़ रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल जाएगी. ये सभी यात्रियों के लिए राहत की बात है.

Tags: Ghaziabad News, Hapur News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *