12वीं फेल की कामयाबी के बाद विक्रांत मेसी के घर आईं खुशियां, पेरेंट्स बनने की यूं की खुशी की शेयर

12वीं फेल की कामयाबी के बाद विक्रांत मेसी के घर आईं खुशियां, पेरेंट्स बनने की यूं की खुशी की शेयर

विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर बने बेटे के पेरेंट्स

नई दिल्ली:

12TH Fail Actor Vikrant Massey Sheetal Thakur Become Parents: 12वीं फेल की कामयाबी का जश्न मना रहे विक्रांत मैसी सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उन्होंने और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर के घर न्यू बॉर्न का स्वागत हुआ है. 12वीं फेल में अपने शानदार परफॉरमेंस के लिए आलोचकों, सेलेब्स और फैंस द्वारा तारीफें बटोर रहे विक्रांत मैसी एक बेटे के पिता बन गए हैं, जिसकी खुशी उन्होंने पत्नी शीतल ठाकुर के साथ मिलकर एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है.

यह भी पढ़ें

विक्रांत और पत्नी शीतल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक कमबाइन्ड पोसट शेयर करते हुए बेटे के जन्म की घोषणा की. नोट में लिखा, “O7.02.2024 – क्योंकि हम एक हो गए हैं. हम अपने बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए खुशी और प्यार से झूम रहे हैं, प्यार शीतल और विक्रांत.” इस पोस्ट को शेयर करते ही सेलेब्स और फैंस ने हार्ट इमोजी और बधाईयों से कमेंट सेक्शन भर दिया है. 

कमेंट में भूमि पेडनेकर, शोभिता धूलिपाला, ताहिरा कश्यप, रसिका दुग्गल, सुरभि ज्योति, मनीष मल्होत्रा, नीति मोहन, जोया अख्तर और वाणी कपूर जैसे सितारों ने बधाई हो और हार्ट इमोजी से अपना रिएक्शन दिया. 

गौरतलब है कि बता दें कि विक्रांत की हालिया रिलीज ’12वीं फेल’ ने 20 करोड़ के बजट में 70 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं फिलम को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था, जो कि आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शरमा की यूपीएससी एक्जाम पास करने की जर्नी है. फिलम में विक्रांत के साथ मेधा शंकर, संजय बिश्नोई और हरीश खन्ना जैसे एक्टर्स नजर आए थे. वहीं फिल्म को इंडिपेंडेंट नॉमिनेशन के रूप में ऑस्कर 2024 में भेजा गया है. जबकि कमल हासन, ऋषभ शेट्टी, संजय दत्त, फरहान अख्तर और अनिल कपूर सहित अन्य लोगों से फिल्म को सराहना मिली है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *