12वीं के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लेना चाहते हैं एडमिशन तो हो जाएं तैयार…

सच्चिदानंद/पटना. अगर आप बारहवीं के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार समेत देश के अलग-अलग केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला लेना चाहते हैं तो तैयारी शुरु कर दीजिए, क्योंकि संयुक्त विवि प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) यूजी के लिए आवेदन शुरू है. उम्मीदवार 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. 29 मार्च तक आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकेगा. वहीं मई के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा.

सीयूईटी यूजी का आयोजन 15 से 31 मई तक दो सत्रों में होना है. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 पांच बजे तक चलेगी. आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरीए बिहार के सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित कई विश्वविद्यालयों में एडमिशन ले सकते हैं.

इन यूनिवर्सिटी में मिलेगा दाखिला
दिल्ली युनिवर्सिटी, जेएनयू, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, तेजपुर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी के साथ सभी केंद्रीय और अन्य स्टेट युनिवर्सिटी के अलावा प्राइवेट समेत कई नामचीन कॉलेजों के स्नातक कोर्स में नामांकन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयुइटी) यूजी 2024 में प्राप्त रैंक के आधार पर होगी. एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in और https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर विस्तृत जानकारी अपलोड है. आवेदन और परीक्षा से जुड़ी दुविधा के समाधान के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 011- 40759000/69227700 और ईमेल cuet-ug@nta.ac.in से संपर्क कर सकते हैं.

एग्जाम सेंटर चुनते समय बरतें सावधानी
इस साल कुल 354 भारतीय शहरों और विदेश में स्थित 26 केन्द्रों पर परीक्षा होगी. बिहार में 13 शहरों पटना, आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, बेगूसराय, गोपालगंज, सीवान में परीक्षा होगी. एक बार परीक्षा शहर चुनने के बाद उम्मीदवार उसे नहीं बदल पायेंगे. फॉर्म फिलिंग के समय छात्र कोई भी दो शहर चुन सकता है.

परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी
इस बार आवेदन शुल्क में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को अब 750 की जगह 1000 रुपये शुल्क देना होगा. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 700 की जगह 900 और एससी एसटी को 650 की जगह 800 रुपये देना होगा. एक अभ्यर्थी अधिकतम छह विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकता है.

Tags: Education news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *