12वीं की छात्रा का मजदूर पर आया दिल, इश्क में छोड़ दिया घर बार और…

हाइलाइट्स

चूरू की अनोखी प्रेम कहानी
प्रेमी जोड़े ने दिल्ली जाकर की शादी
परिजनों ने दी दोनों को जान से मारने की धमकी

चूरू. चूरू जिले में प्रेम की एक और अनोखी दास्तां सामने आई है. यहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल में मजदूरी करने आए मजदूर से प्यार हो गया. पहली नजर का यह प्यार कब उसकी जिंदगी बन गया उसे पता ही नहीं चला. छात्रा ने परिजनों को अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया तो वे भड़क उठे और उन्होंने उसकी शादी दूसरी जगह करने की तैयारी कर ली. लेकिन उसे यह कतई ही मंजूर नहीं था. लिहाजा उसने अपने प्यार के लिए घर बार को छोड़ दिया और प्रेमी का हाथ थामकर चल पड़ी. लेकिन प्यार के परिंदों के लिए यह डगर आसान नहीं थी.

दोनों ने घर से भागकर लव मैरिज तो कर ली, लेकिन बाद में वह उनके गले की फांस बन गई. दोनों के परिजन उनकी जान के दुश्मन बन गए. परिजनों ने जब दोनों को जान से मार देने की धमकी तो यह जोड़ा भागकर सुरक्षा के लिए पुलिस के पास पहुंचा और प्रेम कहानी बताई. इस प्रेमी जोड़े का कहना है कि रहेंगे तो साथ ही चाहे जो हो जाए.

5 साल अफेयर के बाद हुई सगाई, शादी से पहले मामी ने अटका दिया राह में रोड़ा, फिर पड़ गए जान के लाले 

सीता सारोठिया और रोहित गाजसर का रहने वाला है
प्यार की इस कहानी दोनों किरदार चूरू जिले के रहने वाले हैं. 20 वर्षीया सीता चूरू के सुजानगढ़ तहसील के गांव सारोठिया की रहने वाली है. उसने हाल ही में चूरू से सटे गाजसर गांव के युवक रोहित से लव मैरिज की है. अपनी और पति की सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी दफ्तर पहुंची सीता ने बताया कि उसकी रोहित से 3 साल पहले उस वक्त जान पहचान हुई थी जब वह मजदूरी करने के लिए उस स्कूल में आया था. उस समय वह वहां 12 वी कक्षा में पढ़ती थी.

घर वालों को नहीं था मंजूर दोनों का रिश्ता
वहां दोनों की मुलाकात होने के बाद मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ. दोनों की मोबाइल पर बातें शुरू हो गईं. उसके बाद उनकी अच्छी दोस्ती हो गई. फिर उनकी मुलाकातें होने लगी और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लग गए. बाद में बात आगे बढ़ते हुए शादी तक पहुंच गई. बकौल सीता उसने अपने घर वालों के सामने रोहित से शादी करने की इच्छा जताई. लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह मजदूरी करता है. सीता ने बताया कि उसने 12 वीं तक पढ़ाई की है जबकि रोहित 10 वीं तक पढ़ा है.

दिल्ली जाकर आर्य समाज में शादी की
रोहित के माता पिता का उसके बचपन में ही देहांत हो गया था. सीता ने बताया कि उसके घर वालों ने उसे डराया धमकाया और फिर वे उसका दूसरी जगह रिश्ता करना चाह रहे थे. लेकिन यह उसे बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. इसलिये वह 24 अगस्त को रोहित के साथ घर से निकल गई. दोनों ने दिल्ली जाकर आर्य समाज में शादी कर ली. इसके बाद वह जयपुर और सीकर भी गए. शादी का पता चलते ही दोनों को परिजनों ने उनको जान से मारने की धमकी दे डाली. इससे वे डर गए और सुरक्षा के लिए एसपी दफ्तर पहुंचे हैं.

Tags: Churu news, Love marriage, Love Story, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *