110 की स्पीड से दौड़ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस के सामने आ गया राष्ट्रीय पक्षी

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा में अचानक ट्रेन की इंजन में उड़ते हुए एक मोर घुस गया. इस घटना के बाद रेल यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दरअसल, दिल्ली की ओर से आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस के ऊपर उड़ रहे मोर के टकराने से बिजली का तार टूट गया और गाड़ी वहीं रूक गई. इसके बाद मोर नीचे गिरकर इंजन में फंस गया. इस कारण करीब 3 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. मालूम हो कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस की नॉर्मल स्पीड 110 kmp/h रहती है.

मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड के वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राष्ट्रीय पक्षी मोर के तार से टकरा जाने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया. इसके बाद सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया. दरअसल, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से उड़ता हुआ एक मोर रेल ट्रैक पर चल रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन पर लगे इलेक्ट्रिक जनरेट करने वाले उपकरण में फंस गया. इसके बाद इंजन में खराबी आ गई. इससे करीब 3 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.

यह भी पढ़ें- नजर तेज होगी, दिल का रोग भी होगा दूर, पहली बार लाल केले उगा रहा किसान, जानें और क्या-क्या फायदे

करंट लगने से मोर की हुई मौत
ट्रेन के इंजन ने जब काम करना बंद कर दिया, तब चालक व अन्य रेल कर्मियों ने जांच-पड़ताल शुरू की. जांच के क्रम में पता चला की इंजन के ऊपर इलेक्ट्रिक वायर में सटने की वजह से विद्युत प्रवाह करने वाले वायर से मोर चिपक गया. ऐसे में करंट की वजह से उसकी मौत हो गई. मौत की पुष्टि के बाद कर्मियों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर रेल अभियांत्रिकी कर्मी के साथ वन विभाग की टीम भी पहुंची और मृत मोर को बाहर निकाला गया. मृत मोर को बाहर निकालने के बाद रेल कर्मियों ने इंजन को दुरुस्त किया. हालांकि, दूसरा इंजन भी मंगाए जाने की जानकारी मिली, ताकि समय से ट्रेन का परिचालन शुरू करवाया जा सके. इधर वन विभाग द्वारा मृत मोर को राजकीय सम्मान के साथ दफनाने की बात कही गई है.

Tags: Bihar News, Champaran news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *