11 साल में फुकरे की प्रिया का बदला लुक, अब एक्ट्रेस की तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन

बॉलीवुड में अक्सर उन फिल्मों को सराहा जाता है जो अपने यूनीक कंटेंट की वजह से लोगों के मन को भा जाती हैं. ऐसी ही एक शानदार कॉमेडी फिल्म थी फुकरे. 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तारीफें बटोरी थी. पुलकित सम्राट के साथ इस फिल्म में प्रिया आनंद की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. प्रिया ने इससे पहले श्रीदेवी के साथ फिल्म इंगलिश विगंलिश में सपोर्टिंग किरदार के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था. फुकरे में प्रिया की नेक्स्ट डोर गर्ल की इमेज लोगों को पसंद आई. इसके बाद प्रिया आनंद फुकरे 2 में भी नजर आईं.

प्रिया आनंद का जन्म चेन्नई में हुआ. हायर स्टडीज के लिए वो अमेरिका गईं  और लौटने के बाद उनको मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे.

<script

कुछ साल मॉडलिंग करने के बाद प्रिया ने 2008 में तमिल फिल्म वामनन से एक्टिंग करियर शुरू किया. हिंदी और तमिल के साथ साथ ने कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी एक्टिंग के जलवे बिखेरे हैं.

<script

2012 में प्रिया को श्रीदेवी के साथ जब इंगलिश विंगलिश मिली तो इसमें उनका बड़ा नहीं लेकिन शानदार रोल था. फुकरे में वो पुलकित सम्राट के साथ नजर आईं और छा गईं. इसके बाद बॉलीवुड फिल्म रंगरेज में भी उनके काम की काफी तारीफ हुई. लेकिन इस फिल्म के बाद प्रिया ने अपना फोकस तमिल और तेलुगु फिल्मों की तरफ कर लिया.

<script

साउथ में प्रिया ने ढेर सारी फिल्मों में काम किया. उन्होंने दिवंगत अभिनेता पुनीत कुमार के साथ फिल्म जेम्स की जो बेहद शानदार रही. इसके अलावा कई फिल्मों के जरिए प्रिया लोगों के साथ जुड़ी रहीं. कुछ साल पहले प्रिया ने फिल्में स्वीकार करनी तो बंद कर दी लेकिन वो कमर्शियल एड को लेकर काफी एक्टिव हैं.

<script

प्रिया आजकल अपने परिवार के साथ शांत और सुकून भरी जिंदगी जी रही हैं. वो एड और एंडोर्समेंट करती हैं और अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फैंस उनके अपडेट्स के लिए हमेशा उतावले रहते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *