विक्रम कुमार झा/पूर्णिया:- जिले के लोगों के लिए राहत वाली खबर है. अब पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर पर जानकी एक्सप्रेस का ठहराव होगा. इससे आम लोगों को सहूलियत होगी. इसकी मांग लगभग 11 वर्षों से लंबित थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंजूरी दे दी है. इन स्टेशनों पर इस ट्रेन के ठहराव से छोटे-बड़े व्यापारियों और रोजमर्रा में काम करने वाले लोगों की यात्रा आसान होगी. दोनों स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15283 और 15284 का ठहराव होगा. जानकारी देते हुए पूर्णिया कोर्ट के स्टेशन अधीक्षक सुजीत शरण सिन्हा ने कहा कि रोजाना पूर्णिया कोर्ट व जानकी नगर रेलवे स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है. इन स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव से फल व छोटे-बड़े व्यापारियों को सहूलियत मिलेगी.
जानें पूर्णिया कोर्ट और जानकीनगर में रुकने का समय
यह ट्रेन जयनगर रेलवे स्टेशन से अपने निर्धारित समय सुबह 4:45 मिनट बजे खुलकर भाया मधुबनी जंक्शन भाया सकरी जंक्शन, दरभंगा, लहरियासराय, समस्तीपुर, नरहन, रुसेरा घाट, हसनपुर, सलोना, खगरिया जंक्शन, मानसी जंक्शन, गडरिया, बख्तियारपुर, सहरसा जंक्शन, दौराम, मधेपुरा मुरलीगंज, जानकीनगर, बनमनखी भाया होकर पूर्णिया दोपहर के 1:21 बजे पहुंचेगी. पुनः यह ट्रेन 2 मिनट रुककर 1:23 बजे खुलकर अपने गंतव्य स्थान मनिहारी के लिए प्रस्थान करेगी. हालांकि यह ट्रेन रोजाना चलेगी, जिससे आम लोगों की यात्रा आसान होगी. इस ट्रेन में यात्रा कर रहे कई यात्रियों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. साथ ही साथ जानकी एक्सप्रेस ट्रेन इन दो स्टेशनों पर ठहराव होने से सरकार के इस ऐतिहासिक कदम को भी सराहना की है.
नोट:- इजराइल-हमास युद्ध का बाजार पर दिखा असर, रमजान में खजूर की कीमत में आई बढ़ोत्तरी, जानें क्या है रेट
11 साल से चल रही थी लड़ाई
बता दें कि जानकी ट्रेन को इन दोनों स्टेशनों पर रोकने के लिए यहां के लोग 11 साल से आंदोलन कर रहे थे. अब जाकर इनकी मांग पूरी हुई है. बता दें कि यह ट्रेन आते समय जानकीनगर 11:50 बजे पहुंचेगी. वहां दो मिनट रुकने के बाद 11.52 बजे खुलेगी. इसके बाद यह बनमनखी होते हुए पूर्णिया कोर्ट 1:21 बजे पहुंचेगी. यहां पर भी दो मिनट रुकने के बाद 1:23 बजे पूर्णिया जंक्शन के लिए खुलेगी. वहीं समस्तीपुर जाने के क्रम में यह ट्रेन 12:35 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी. वहां से 12:40 पर यह ट्रेन खुलेगी और फिर पूर्णिया कोर्ट 12:51 बजे पहुंचेगी. वहां से 12:53 पर खुलकर बनमनखी होते हुए जानकीनगर 1:22 बजे सुबह में पहुंचेगी और वहां से 1:24 बजे मधेपुरा के लिए खुलेगी.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 13:54 IST