रामकुमार नायक/रायपुरः धनुर्विद्या यानी तीरंदाजी पुराने विधाओं में एक मानी जाती है, आज के समय में इसका स्वरूप बदल गया है. अब इस खेल के माध्यम से देशभर के तीरंदाज अपने स्किल का प्रदर्शन करते हैं. ऐसे ही एक बिहार का नन्हा तीरंदाज अपना हुनर दिखाने छत्तीसगढ़ पहुंचा हुआ है. दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी में इन दिनों 40वीं सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लगभग देश के कोने-कोने से तीरंदाज पहुंचे हुए हैं. बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे आर्यन कुमार केवल 11 साल के हैं.
आर्यन कुमार ने बताया कि बिहार राज्य के गया के रहने वाले हैं, बताया कि वह 6वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं. आर्यन के परिवार में पापा-मम्मी, अंकल-आंटी और दादा-दादी हैं. सब जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ की राजधानी आए हुए हैं. आर्यन ने आगे बताया कि पिछले एक साल से तीरंदाजी खेल रहे हैं और अब तक खेलो इंडिया कोलकाता, मिनी नेशनल विजयवाड़ा, SGFI नडियाड गुजरात में अपना जौहर दिखा चुके हैं. बिहार से एक बार फिर चयन होकर 40वीं नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर सज गए बाजार, एक से बढ़कर एक पतंगों की भरमार
गोल्ड मेडल हासिल करने का सपना
आर्यन ने बताया कि एक बुक में तीरंदाजी के बारे में पढ़ा और इस विधा में खेलने की ठानी. लिहाजा, आज नेशनल स्तर के तीरंदाजी प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्हें प्रैक्टिस के लिए जयप्रकाश सर ने बहुत सहयोग किया. इसके अलावा आर्यन के माता पिता समेत पूरे परिवार हमेशा हौसला बढ़ाते हैं. आर्यन का सपना है कि ओलंपिक में खेले और देश के लिए गोल्ड पदक हासिल करें.
.
Tags: Chhattisagrh news, Local18, Raipur news, Shooting, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 20:02 IST