04

फिल्म में उन दिनों यानी 70 के दशक के सबसे बड़े सितारों में प्रेमा नारायण, सुनील दत्त, फिरोज खान, संजय खान, विनोद मेहरा कबीर बेदी, अनिल धवन, रेखा, मुमताज़, योगिता बाली, जगदीप, टुन टुन, सुलोचना लाटकर और अनिता गुहा जैसे सितारे थे. फिल्म में रीना रॉय लीड एक्ट्रेस थीं. वह फिल्म में इच्छाधारी नागिन बनी थीं.