11 महीने के बच्चे को दुर्लभ बीमारी, जान बचाने को चाहिए 17.5 करोड़ का इंजेक्शन

हाइलाइट्स

मेरठ का एक मासूम स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम की गंभीर बीमारी का शिकार हो गया है
इस मासूम के इलाज के लिए  17.5 करोड़ के इंजेक्शन की दरकार है

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक मासूम स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम की गंभीर बीमारी का शिकार हो गया है. इस मासूम के इलाज के लिए  17.5 करोड़ के इंजेक्शन की दरकार है. परिवार के लोग मामूली प्राइवेट नौकरी करते हैं, जिनके लिए यह रकम जुटा पाना नामुमकिन है. अब मासूम की जान बचाने के लिए परिवार ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

मेरठ के किदवई नगर में रहने वाला जैन अभी महज 11 महीने का है. परिवार में जैन के आने की खुशी अभी मनाई ही जा रही थी कि उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जैन जब 6 महीने का था तो उसने अपने हाथ पैर हिलाना बंद कर दिया। परिवार के लोगों ने डॉक्टर से संपर्क साधा तो मेरठ के डॉक्टर को इस बीमारी की कहानी समझ नहीं आई. जिसके बाद जैन को एम्स के डॉक्टर को दिखाया गया. डॉक्टर ने लंबे इलाज के बाद उसे स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम की एक बीमारी का मरीज बता डाला। इसके इलाज के लिए  17.5 करोड़ का एक इंजेक्शन 2 साल के भीतर लगाने की सलाह दी है. डॉक्टर की माने तो यह अनुवांशिक बीमारी है, जिसे न्यूरो मस्कुलर डिसऑर्डर कहते हैं. लाखों में से एक बच्चे को यह बीमारी होती है.

जैन के पिता अपने बच्चों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. इसके अलावा सांसद राजेंद्र अग्रवाल से मिलकर मदद की अपील की है. सांसद में जैन की मदद के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है. जैन के पिता दिलशाद एक प्राइवेट नौकरी के सहारे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. परिवार में इसके पहले एक बेटी ने भी जन्म लिया था जो पूरी तरह से स्वस्थ है. जैन के पिता दिलशाद मेरठ के लोगों से भी मदद की अपील की है, जिसके लिए आप सोशल मीडिया कैंपेन भी चलाया जा रहा है.

Tags: Meerut news, UP latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *