मंगला तिवारी/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में महिला कॉलेज की मांग कई साल से चली आ रही थी. प्रस्ताव स्वीकृति होने के बाद निर्माण शुरू करने के लिए पैसा आवंटित भी हो गया. जल्द ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. जमालपुर में राजकीय महिला कॉलेज की मांग 2018 में चुनार के विधायक अनुराग सिंह पटेल ने किया था. उनकी मांग पर महाविद्यालय का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण के लिए 11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो गई है. जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा.
गौरतलब है कि जमालपुर क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय पास में नहीं होने की वजह से वहां की छात्राओं को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. कई छात्राओं ने दूरी की वजह से इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ दी. यही वजह थी कि क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय की मांग वर्षों से चली आ रही थी. चुनार विधायक अनुराग पटेल की पहल पर महाविद्यालय निर्माण के लिए वहां के किसानों ने अपनी जमीन भी दान में दी है. जमीन मिलने के बाद पुनः चुनार विधायक ने शासन को पत्र लिखा. जल्द ही महाविद्यालय का निर्माण शुरू हो जाएगा.
11 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण
महाविद्यालय के निर्माण के लिए शासन की ओर से 11 करोड़ 52 लाख रूपये आवंटित किया गया है. सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही शिलान्यास होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा. चुनार विधायक अनुराग पटेल ने बताया कि महाविद्यालय की मांग कई वर्षों से चली आ रही थी. हमने स्वयं मुख्यमंत्री से मुलाकात करके यह मांग रखा था. जिसके बाद अब धन आवंटित हो चुका है. जल्द ही शिलान्यास होगा और काम शुरू कर दिया जाएगा.
.
Tags: Local18, Mirzapur news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 08:21 IST