आकाश कुमार/जमशेदपुर.भारत के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला विराजमान होंगे. देश भर में इसको लेकर उमंग का माहौल है और भक्त दर्शन करने पहुंच रहें हैं. आयौध्या राममय हो चुका है. ऐसे में झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर के लोगों ने भी पूरी तैयारी कर चुके है.
आगामी 22 जनवरी अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कों लेकर जहां एक तरफ देश भर मे उत्साह है. वहीं, जमशेदपुर मे भी इसे लेकर अलग-अलग आयोजन किये जा रहें हैं. सोनारी राम मंदिर समिति द्वारा तीन दिवसीय विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है.
हो रही है भव्य तैयारी
लोकल 18 को बताते हुए मंदिर कमेटी के महामंत्री नवीन ने कहा कि अयोध्या मे राम लल्ला के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी कों होगा. इस दौरान जमशेदपुर मे भी विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. यहां 21 जनवरी कों मंदिर परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. सोनारी दोउमानी नदी तक जिसमे सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं शामिल होंगे. जिसके बाद पूजन होगा. संध्या 5 बजे से मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है.
11 हजार जलाये जाएंगे दिये
वहीं 22 जनवरी कों रंगोली प्रतियोगिता होगी. जिसका थीम प्रभु राम पर आधारित होंगे. इसके साथ ही संध्या बेला मे दीपोत्सव मनाया जायेगा जिसमे 11 हजार मिट्टी के दिये जलाये जाएंगे. जिसके बाद सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा. इसी दिन 125 किलो मोतीचूर का लड्डू की भी भोग लगेगी और 501 किलो दूध की खीर भी बनेगी. इस आयोजन मे क्षेत्र के तमाम आखड़ा एवं दुर्गा पूजा समिति के अलावे कई सामाजिक संगठन भी इस पुनीत कार्य मे अपना सहयोग प्रदान करेंगे. 23 जनवरी को करीब 500 से भी अधिक लोगों के लिए दलित नारायण भोज की भी आयोजन की गई है, जो की दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 13:11 IST