अभिनव कुमार/दरभंगा. जिले के सीएम कॉलेज में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को प्रवेश टेस्ट परीक्षा देना होगी. कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि अगर इस प्रवेश टेस्ट परीक्षा से छात्र या छात्राएं अनुपस्थित होते हैं तो फिर 11वीं के छात्रों को 12वीं में प्रवेश नहीं मिलेगा. वहीं, 12वीं के छात्र अगर इस टेस्ट परीक्षा से अनुपस्थित पाए जाते हैं, तो वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. ऐसा महाविद्यालय के द्वारा सूचना जारी की गई है. इस प्रवेश टेस्ट परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को अपने साथ महाविद्यालय का आई कार्ड भी साथ में लाना अनिवार्य किया गया है.
वहीं, नामांकन रसीद भी छात्रों को लाना होगी. इसके अलावा 75% उपस्थिति भी होनी अनिवार्य है. इस संदर्भ में विशेष जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक वर्ग संचालन होते हैं और 09:30 से 3:30 बजे तक प्रवेश परी प्रोग्राम के अनुसार होंगे.
75 प्रतिशत उपस्थिति होने जरुरी
यह सूचना पहले ही दी जा चुकी है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कॉलेज का आईडी कार्ड और नामांकन रसीद लाना आवश्यक है. साथ ही प्रवेश परीक्षा की फीस के लिए रसीद हासिल करना भी आवश्यक है. जिन छात्रों की हाजरी 75 प्रतिशत नहीं होगी, उन्हें वार्षिक परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया जाएगा .
.
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 10:56 IST