1026 उम्मीदवार, जनवरी-फरवरी में होगा इंटरव्यू, पास करते ही बन जाएंगे IAS-IPS

हाइलाइट्स

यूपीएससी इंटरव्यू 2023 शेड्यूल जारी कर दिया गया है
1026 उम्मीदवार जनवरी और फरवरी 2024 में यूपीएससी इंटरव्यू देंगे

नई दिल्ली (UPSC CSE Interview Date 2023). संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2023 इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. 3 चरणों वाली यूपीएससी परीक्षा का आखिरी चरण इंटरव्यू है. इसके लिए जनवरी और फरवरी 2024 की कुछ तारीखें निर्धारित की गई हैं. चयनित उम्मीदवार upsc.gov.in पर यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

यूपीएससी मेंस परीक्षा में कुल 1026 उम्मीदवार सफल हुए हैं (UPSC Mains Result 2023). अब ये सभी उम्मीदवार यूपीएससी इंटरव्यू 2023 के पात्र हैं (UPSC Interview Schedule 2023). यूपीएससी इंटरव्यू 2 जनवरी 2024 से 16 फरवरी 2024 के बीच होगा. संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के मुताबिक, उम्मीदवार यूपीएससी इंटरव्यू 2023 की तैयारी शुरू कर सकते हैं.

UPSC CSE Interview 2023: यूपीएससी इंटरव्यू कितने बजे होगा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपीएससी इंटरव्यू पास करना आसान नहीं होता है. इसमें उम्मीदवारों को कई पैरामीटर्स पर परखा जाता है. सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू राउंड के लिए 1026 उम्मीदवारों का चयन किया गया है (UPSC Notification 2023). यूपीएससी इंटरव्यू सेशन 2 शिफ्ट में होगा. मॉर्निंग शिफ्ट के उम्मीदवार सुबह 9 बजे और दोपहर वाले 1 बजे इंटरव्यू देंगे.

UPSC CSE Interview 2023: यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल कैसे चेक करें?
यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-
1- यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू राउंड का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है.
2- वेबसाइट के होमपेज पर UPSC Civil Services 2023 Interview Schedule लिंक नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
3- इतना करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर पीडीएफ फाइल दिखेगी. उस पर यूपीएससी इंटरव्यू शेड्यूल 2023 चेक कर सकते हैं.
4- इस पेज को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें. यह भविष्य में आपके काम आ सकता है.

UPSC CSE Interview Date 2023: क्या उम्मीदवारों को ट्रैवल एक्सपेंस मिलेगा?
यूपीएससी इंटरव्यू 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ट्रैवल एक्सपेंस यानी आने-जाने का खर्च दिया जाएगा. सभी चयनित उम्मीदवारों को सेकेंड/स्लीपर क्लास ट्रेन फेयर का किराया दिया जाएगा (UPSC Travel Expense). जो उम्मीदवार इससे ऊपर के डिब्बे में सफर करेंगे या हवाई यात्रा करेंगे, उन्हें बाकी का बैलेंस खुद ही वहन करना होगा.

ये भी पढ़ें:
SC, ST, OBC के अलावा और किसे मिलता है आरक्षण? नीट देने से पहले समझें नियम

विदेश जाने से पहले कौन सी परीक्षा देनी होगी? 2024 में कब होगी और कितनी है फीस?

Tags: Civil Services Examination, Interview, UPSC, Upsc result

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *