100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, रहे ओरिजनल फैशन आइकॉन, सेट पर इन 2 चीजों से करते थे तौबा

नई दिल्ली. बॉलीवुड की फिल्मों के फैंस अपने चेहरे के सुपरस्टार्स के बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं और जब बात देवानंद जैसे सुपरस्टार की हो तो हर कोई उनके बारे में जानना चाहेगा. अपने इस जमाने में एक्टिंग और डांस के दम पर लोगों को दीवाना बनाने वाली जीनत अमान आजकल देवानंद पर सुनाएं. अपने किस्सों को लेकर अच्छी खासी चर्चाओं में हैं. जीनत अमान अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं और अब उन्होंने देवानंद को लेकर ऐसी बात कही है, जिसकी चर्चा बॉलीवुड के गलियारों से लेकर फैंस तक के बीच में है.

70 और 80 के दशक में अपनी अदाकारी से पहचान बनाने वालीं जीनत अमान ने अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने पोस्ट के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री और स्टार्स को लेकर मजेदार किस्से बताती रहती हैं.  एक किस्सा उन्होंने सुपरस्टार देवानंद के बारे में बताया और सभी को हैरान कर दिया.

जीनत अमान- देवानंद के बीच थी अच्छी बॉन्डिंग
जीनत अमान ने साल 1971 में आई बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने एक बाद एक कई फिल्मों में काम किया. अपनी पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में लाइम लाइट लूटने वालीं जीनत ने फिर धर्मेंद्र के साथ यादों की बारात फिल्म की. इसी फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने देव साहब के साथ फिल्म ‘हीरा पन्ना’ में नजर आए. इस फिल्म के साथ दोनों के बीच में काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी.

हेयर स्टाइलिस्ट से क्यों करते थे तौबा
जीनत अमान ने देव साहब के बारे में बताया कि देवानंद की फिल्म के सेट पर कभी भी हेयर स्टाइलिस्ट नहीं होते थे. वो इसलिए क्योंकि हेयर स्टाइलिस्ट देवानंद साहब को बेहद स्टाइलिश और गुलदस्ते जैसा हेयर स्टाइल देना चाहते थे, लेकिन उनको हमेशा सिंपल लुक ही पसंद आता था. इसलिए वह हेयर स्टाइलिस्ट को अपने सेट पर नहीं चाहते थे.

नेचुरल रिदम पर डांस करना था पसंद
देवानंद बेहद रोमांचक कलाकारों में से एक थे. एक्ट्रेस ने बताया कि देवानंद के सेट पर कभी भी कोरियोग्राफर नहीं होते थे क्योंकि कोरियोग्राफर हमेशा 123 करके काउंट कर डांस सिखाते थे, लेकिन देवानंद साहब का कहना था कि वह म्यूजिक के अनुसार नेचुरल रिदम पर डांस करना चाहते हैं. ऐसे में वह फिल्म के सेट पर कोरियोग्राफर भी नहीं चाहते थे.

Tags: Dev Anand, Zeenat aman

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *