शुभम मरमट/उज्जैन. बाबा महाकाल की नगरी में काशीबाई ताई को कौन नहीं जानता. ताई के नाम से यह पूरे जिले में मशहूर हैं. उनके किस्से उज्जैन की गलियां ही नहीं दूसरे जिलों में भी प्रसिद्ध हैं. काशीबाई ताई पर मानो महाकाल की कृपा है. इन्होंने अब तक बिना ऑपरेशन एक लाख से ज्यादा डिलीवरी कराई हैं. ताई की खासियत है कि यह गर्भवती महिला को देखकर डिलीवरी का समय बता देती थीं. यही नहीं, ताई की लोकप्रियता इतनी रही कि वह कांग्रेस पार्टी से पार्षद भी रह चुकी हैं.
काशीबाई का जन्म 1924 में देवास के पास गांव में हुआ. उनका परिवार उज्जैन में बस गया. ताई की शादी 13 साल की उम्र में हो गई थी. ताई ने स्वास्थ्य विभाग से ट्रेनिंग लेकर दाई के रूप में करीब 19 साल की उम्र में शासकीय नौकरी शुरू कर दी. 36 वर्ष तक ताई ने अपनी सेवा स्वास्थ्य विभाग मे दी. उज्जैन शहर ही नहीं, ताई ने आस पास गांव-तहसील में भी सेवा दी. इसके कुछ साल बाद उज्जैन आकर प्रसूति केंद्र में दाई के रूप में सेवानिवृत्त होने तक काम किया है. 2010 में रिटायर्ड हो गईं.
घर पर लग रहता था मजमा
सेवानिवृत्त होने के बाद भी लोगों ने ताई का पीछा नहीं छोड़ा, इसलिए वह घर से ही सेवा देने लगीं. घर पर गर्भवती महिलाएं दिखाने आतीं और बच्चों का हाल जानना चाहतीं. इसके अलावा सब डिलीवरी डेट पूछतीं. ताई बिना किसी मशीन के मात्र अपने अनुभव से डिलीवरी डेट बता देतीं और वह लगभग सही ही निकलती. फिर उनकी तबीयत खराब रहने लगी. 3 साल पहले तक उन्होंने घर से सेवा दी.
तब डॉक्टर ने की ताई की तारीफ
काशीबाई के पुत्र अशोक पंवार ने बताया कि मां कि उम्र अब 100 वर्ष की है. ताई अब थोड़ी अस्वस्थ हैं, लेकिन हमारे साथ हैं. उम्र के हिसाब से अब ठीक से चलने मे उन्हें दिक्कत होती है. ताई ने अभी तक शहर के कई बड़े नेता व हिंदू-मुस्लिम समुदाय में सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई है. बताया, जब कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल ले गए तो वहां शहर के बड़े डॉक्टर डॉ. अजय निगम ने उनको देखते ही पहचान गए. बोले, ताई आप लोगों को सही कर देती हैं, आपको क्या हुआ? फिर डॉक्टर ने हम लोगों को बताया कि ताई ने शासकीय सेवा में रहते हुए एक लाख से अधिक डिलीवरी कराई होगी.
पार्षद भी रह चुकी है ताई
ताई की खासियत और लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि 1999 मे वार्ड क्रमांक 20 में ताई कांग्रेस से पार्षद का चुनाव लड़कर विजय भी हुईं. उन्होंने राजनीतिक करियर में भी अपनी सेवा दी है और लोगों का दिल जीत लिया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया
लोकल 18 से चर्चा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विक्की यादव ने बताया कि ताई के शुभ हाथों से मेरा और मेरे पिताजी व कई लोगों का जन्म हुआ है. मुश्किल से मुश्किल घड़ी में भी ताई आसानी से सफलता पूर्वक नॉर्मल डिलवरी करा देती थी.
.
Tags: Ajab Gajab news, Local18, Ujjain news, Woman delivery
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 21:31 IST