आकाश कुमार/जमशेदपुर. इन दिनों बदलते मौसम के साथ लोह नगरी जमशेदपुर में भी बारिश के कारण मौसम काफी ज्यादा ठंडा हो चुका है. लोग गर्म कपड़े निकालने और पहनने के लिए मजबूर हैं. वहीं गर्म कपड़ों की खूब शॉपिंग भी हो रही है. लकड़े-लड़कियों के लिए तो मार्केट में कई आप्शन हैं, पर बच्चों के लिए शॉपिंग थोड़ी मुश्किल हो जाती है.
ऐसे में हम आपकी मुश्किल आसान करते हैं. अगर आप जमशेदपुर में हैं और बच्चों के लिए आप कोई यूनिक और स्टाइलिश गर्म कपड़े खोज रहे हैं तो गोलमुरी सर्कस मैदान में लगी तिब्बत मार्केट अच्छा विकल्प है. यहां काफी यूनिक टोपी-मफलर मिल जाएंगे. यही नहीं, इसके अलावा बच्चों के लिए कई गर्म कपड़े यहां आपको सस्ती दरों में उपलब्ध होंगे. आपको वैरायटी भी मिल जाएंगी.
चोटी टोपी से लेकर हेडफोन मफलर है खास
दुकान संचालक धीजकिन ने बताया कि वह मैसूर की रहने वाली हैं और ठंड के मौसम में तिब्बत, नेपाल और हस्सा से गर्म कपड़े लाकर बेचती हैं. यहां बच्चों के लिए इस बार सांता क्लाज फर वाली टोपी 500 रुपये में आई है, हाईनेक टोपी 280 रुपये, फर वाले मफलर 160 रुपये, हेडफोन मफलर 190 रुपये , प्रिंसेस हेडफोन मफलर 140 रुपये व चोटी टोपी 100 रुपये की कीमत में मिल रही है.
जनवरी तक रहेगी मार्केट
इस साल तिब्बत मार्केट में कुल 90 दुकान लगी हैं और यह सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक खुली रहती हैं. ये मार्केट इस साल जनवरी तक लगी रहेगी. तो आप भी अगर अपने बच्चों के लिए अट्रैक्टिव और यूनिक टोपी खोज रहे हैं तो आप यहां से आकर खरीद सकते हैं.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 06:01 IST