रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जल्द ही हाईटेक होने वाला है. दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट की तर्ज पर ही यहां भी यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिलने लगेंगी. मेट्रो सिटी की तर्ज पर ही अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी लोगों को हाई प्रोफाइल सुविधा दी जाएगी. कैंटीन से लेकर लाइब्रेरी या लाउंज तक के विकास की योजना बन गई है. इस बाबत हुई बैठक में सांसद संजय सेठ समेत एयरपोर्ट के विकास से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
रांची के सांसद संजय सेठ ने बताया बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में यात्रियों को और भी कई आधुनिक सुविधा मिलेगी. यहां यात्री को बैठने के लिए आज भी सोचना पड़ता है. कई बार यात्री नीचे बैठे दिखाई पड़ते हैं. पार्किंग में बरसात व गर्मी के दिनों में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. लेकिन अब यात्रियों को इन सब चीजों से जूझना नहीं पड़ेगा. उन्हें रांची एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
100 करोड़ की लागत से होगा विकास कार्य
सांसद संजय सेठ ने बताया बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का विकास कार्य 100 करोड़ रुपए की लागत से होगा. इसमें कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. एयरपोर्ट पर जाम ना लगे, इसके लिए पुराने टर्मिनल के पास पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. इसका विस्तारीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा पार्किंग में गर्मी और बरसात में यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट से पार्किंग स्थल तक कैनोपी का भी निर्माण किया जा रहा है.
उन्होंने आगे बताया एयरपोर्ट के अंदर पहले तल का विस्तारीकरण किया जा रहा है, ताकि 500 से 600 लोग आराम से बैठ सके. वहीं, यात्रियों को लाइब्रेरी व कैंटीन समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार स्टूडेंट को फ्लाइट में 25 किलो तक लगेज ले जाने की छूट देती है. उन्हें सिर्फ कॉलेज का आईडी कार्ड दिखाना होगा.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi Airport
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 18:38 IST