02

यहां हम जिस फिल्म की बातकर रहे हैं वो फिल्म थी ‘डिस्को डांसर’. यह फिल्म 17 दिसम्बर 1982 को रिलीज हुई थी. फिल्म बेहद मामूली बजट में बनी थी, लेकिन इसकी कमाई देख हर कोई दंग रह गया था. इस फिल्म को बब्बर सुभाष ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे. उनके अलावा किम यशपाल,राजेश खन्ना,ओम पुरी,गीता सिद्धार्थ और ओम शिवपुरी ने भी शानदार एक्टिंग की थी.