10 साल में 7 भारत रत्न! अटल से आडवाणी तक, मोदी सरकार ने किस-किसको दिया अवार्ड?

Bharat Ratna: नरेंद्र मोदी सरकार, मई 2024 में अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा करने वाली है. अपने इस कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार ने देश की 7 विभूतियों को भारत रत्न से नवाजा है. अभी हाल में, बीजेपी पार्टी के सह-संस्थापक और देश के पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर (मरणोपरांत) को ‘भारत रत्न’ देने का ऐलान किया है. अभी तक मोदी सरकार के इस कार्यकाल में किस-किसको भरत रत्न दिया गया है सबके बारे में जानेंगे.

बीजेपी साल 2014 में सत्ता में आई थी. इसके बाद से देश 7 लोगों को इस सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. सत्ता में आने के बाद सबसे पहले, साल 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को यह अवार्ड दिया था. पूर्व पीएम बीजेपी के संस्थापक और संघ से जुड़े थे. उसी साल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय को भी देश के सर्वोच्च अवार्ड से नावाजा गया था.

जब बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा था मालदीव, भारत नहीं होता तो मिट गया होता नामोंनिशान, कई मौकों पर तो…

साल 2019 में देश की 3 विभूतियों को मोदी सरकार ने ‘भारत रत्न’ पुरस्कार से नवाजा. कांग्रेस के कद्दावर नेता, देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को इस पुरस्कार से नवाजा था. इसके अलावा भारत के एक सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाले नाना जी देशमुख और असम के भारतीय पार्श्व गायक, गीतकार, संगीतकार, कवि और फिल्म निर्माता भूपेन हजारिका को भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था.

10 साल में 7 भारत रत्न! अटल से आडवाणी और..., मोदी सरकार ने किस-किसको दिया अवार्ड?

2024 में जो कि चुनावी साल भी है इस वर्ष भी दो विभूतियों को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया. दोनों ही राजनीति से जुड़े हैं. पहले बिहार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर (मरणोपरांत) को और फिर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की गई है. यानी अब तक 10 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने कुल 7 लोगों को भारत रत्न से नवाजा है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *