शाश्वत सिंह/झांसी: झांसी में प्यार में धोखा खाने के बाद एक प्राइमरी की शिक्षिका ने सुसाइड कर लिया. बेहोशी की हालत में प्राइमरी की शिक्षिका को झांसी मेडिकल कालेज लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि 10 साल तक चलने वाला प्रेम जब परवान नहीं चढ़ पाया तो शिक्षिका ने यह कदम उठा लिया. शिक्षिका सुबह घर से बाजार गई. वहां से उसने कुछ दवाई खरीदी. दवाई खाकर सो गई. घर के लोगों को जब शंका हुई तो पता चला की शिक्षिका अब इस दुनिया में नहीं रही.
परिवार के लोगों का आरोप है कि शिक्षिका का एक लेखपाल से पिछले 10 साल से अफेयर चल था. इसके बावजूद उसने कहीं और शादी कर ली. यह दुख सुमन नहीं झेल पाई और डिप्रेशन में चली गई.
लेखपाल नहीं करने दे रहा था सुमन को शादी
मृतका की बहन किरण ने बताया कि सुमन टीचर थी. वह बाजार से कोई दवा लेकर आई और खाकर सो गयी. आधे घंटे बाद उल्टियां करने लगी और इस दौरान सुमन ने बताया कि उसने सल्फास खा लिया. सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन थोड़ी ही देर में पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. सुमन का प्रह्लाद से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेखपाल प्रह्लाद सिंह खुद शादी कर चुका था लेकिन सुमनलता से संपर्क में था. वह मिलता भी था और बात भी करता था. सुमन उसी की वजह से डिप्रेशन में थी. उसने अपनी शादी कर ली थी लेकिन सुमन को शादी नहीं करने दे रहा था.
बुआ का बेटा था लेखपाल
झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र की भट्टागांव निवासी सुमनलता 2 साल पहले सरकारी टीचर के तौर पर नियुक्ति हुई थी. उसका 2015 में लेखपाल बने प्रह्लाद से पिछले 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुमनलता घर वालों से छिपकर लेखपाल से मिलकर शादी के सपने देखा करती थी. लेकिन परिजन इस शादी से इंकार कर रहे थे. इनकार का कारण दोनो का रिश्ते में भाई बहन होना बताया जा रहा है.
6 महीने पहले हुई थी लेखपाल की शादी
लगभग 6 महीने पहले लेखपाल ने किसी और से शादी कर ली. शादी के बाद भी लेखपाल सुमन से यह वादा करता रहा की वह उससे शादी कर लेगा. सीओ सिटी राजेश कुमार राय ने बताया कि शिक्षिका और लेखपाल में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था. लेखपाल की शादी होने के बाद शिक्षिका आहत होकर ख़ुदकुशी कर ली है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Crime in uttar pradesh, Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 21:01 IST