10 साल की इस दिव्यांग बच्ची का राम भजन सुनकर भाव विभोर हो जाएंगे आप

उधव कृष्ण/पटना. 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर का उद्घाटन होना है. इसे लेकर पूरे देश में उत्साह दिख रहा है.हर उम्र वर्ग के लोगों को 22 जनवरी का इंतजार है. सोशल मीडिया पर भी राम मंदिर से संबंधित चीजें खूब देखी जा रही है. देश के विभिन्न हिस्सों से कई युवा तो पैदल ही अयोध्या के लिए कूच कर चुके हैं.वहीं, पटना के अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय की एक दृष्टि बाधित बच्ची भी राममय होकर श्रीराम का गीत गा रही है. अंजू कुम्हरार के नेत्रहीन बालिका विद्यालय की छात्रा है.

अंजू ने श्रीराम पर सुनाया ये गीत
अंजू बहुत अच्छा गीत गाती है और सिंगर भी बनना चाहती है. बता दें कि पटना के कुम्हार स्थित अंतर ज्योति बालिका विद्यालय की पहली कक्षा की छात्रा अंजू बहुमुखी प्रतिभा की धनी है. अंजू पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित है. नेत्रहीन बालिकाओं के छात्रावास में ही टीवी और रेडियो के माध्यम से अंजू खबरों से अपडेट रहती है. अंजू ने ‘हमरी द्वार होके अइहा हे राम जी जब जैयह जनकपुर हो’ गीत सुनाकर समा बांध दिया. इसके अलावा अंजू ने ‘मेरे भारत के कंठहार’ और ‘रिमझिम सितारों का आंगन होगा’ जैसे गीत भी सुनाया.

कहां से सिखा गीत?
मूल रूप से पटना के संपाचक के रहने वाले रंजन सिंह और नेहा कुमारी की 10 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी दो वर्षों से अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय में पढ़ रही है और इसके छात्रावास में ही रह रही है. अंजू बताती है कि स्कूल के उपाध्याय सर, श्वेता दीदी और श्यामा मैम से ही उसने गीत संगीत सुन-सुनकर सीखा है. अंजू गीत संगीत के अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट और खेलकूद में भी सक्रिय रूप से भाग लेती है. अंजू बताती है कि उसकी मां नेहा गृहणी हैं और घर पर ही कई तरह के काम करती हैं. जबकि पिता रंजन सिंह अपनी फैक्ट्री चलाते हैं.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *