गुलशन कश्यप/ जमुई:अगर आप बेरोजगार हैं और किसी नौकरी की तलाश में है तो आपका इंतजार समाप्त हो सकता है. जमुई में अलग-अलग जगह पर जॉब कैंप लगाकर लोगों को बड़ी संख्या में नौकरी दी जाएगी. आप भी इन तारीखों को लगने वाले कैंप में पहुंचकर अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, जमुई जिला में जिला नियोजनालय एवं श्रम संसाधन विभाग के द्वारा 30 जनवरी से जॉब कैंप लगाया जा रहा है, जो प्रत्येक दिन जिले के एक प्रखंड में लगेगा.
इस जॉब कैंप में एलआईसी के द्वारा इंश्योरेंस एडवाइजर के पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन लिया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी मो. तौसीफ कयूम ने बताया कि 30 जनवरी से 9 फरवरी तक सभी प्रखंडों में अलग-अलग दिन जॉब कैंप लगाया जाएगा. जिसमें इंश्योरेंस एडवाइजर पद के लिए योग्य व्यक्तियों से आवेदन लिया जाएगा.
इस जगह मिलेगी सारी जानकारी
इस दौरान 18 से 60 वर्ष की उम्र सीमा तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी जिला नियोजन कार्यालय से संपर्क कर इसकी विशेष जानकारी ले सकते हैं.
इस दिन इन प्रखंडों में लगाया जाएगा शिविर
इस जॉब कैंप की शुरुआत 30 जनवरी से हो रही है तथा यह 9 फरवरी तक चलेगा. 30 जनवरी को जमुई सदर प्रखंड में जॉब कैंप लगाया जाएगा. इसके बाद एक फरवरी को अलीगंज, 2 फरवरी को खैरा, 3 फरवरी को चकाई, 5 फरवरी को सोनो, 6 फरवरी को झाझा, 7 फरवरी को गिद्धौर, 8 फरवरी को लक्ष्मीपुर एवं 9 फरवरी को बरहट प्रखंड में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा.
नियोजन मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थीजिला नियोजनालय में निबंधन करा सकते हैं. ऑनलाइन करने के लिए, अभ्यर्थी भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in पर जा सकते हैं. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे खुद भी पोर्टल पर अपना निबंधन कर सकते हैं.
.
Tags: Jamui news, Job and career, Local18
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 12:50 IST