अर्पित बड़कुल/दमोह. रेल से सफर करने वाले यात्रियों के अच्छी खबर निकलकर सामने आई हैं. भारतीय रेलवे ने कोरोनाकाल के पहले की तरह जनरल टिकट का किराया फिर से लागू कर दिया है. इससे यात्रियों में खुशी है. जानकारी के अनुसार रेलवे पिछले तीन साल दमोह से सागर के लिए यात्रियों से 45 रुपए किराया ले रहा था. इसे घटाकर अब 30 रुपए कर दिया गया है. सीधे तौर पर रेल यात्रियों को इससे 15 रुपए की छूट मिली है. इसी प्रकार दमोह से कटनी जाने वाली रेल गाड़ी में 55 रुपए किराया लगता था, जो अब 25 रुपए होगा.
आपको बता दें कि अभी दो यात्री ट्रेनों का किराया कम हुआ है. ट्रेन संख्या 06603/06604 जो बीना-से कटनी मेमू और गाड़ी संख्या 01885/01886 बीना से दमोह के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में यह सुविधा लागू की गई है. दमोह रेलवे स्टेशन प्रबंधक मुकेश जैन ने लोकल18 को बताया कि रेलयात्रियों को अभी तक दमोह से असलाना, गणेशगंज और पथरिया तक यात्रा के लिए 30 रुपए किराया देना पड़ता था, लेकिन रेलवे के नए निर्णय के बाद यह किराया अब 10 रुपए होगा. इसी तरह दमोह से करैया बांदकपुर, भदौली की सफर के लिए अब 30 की जगह 10 रुपए रेल किराया देना होगा. ये दोनों ट्रेनें इस रूट के हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहरती हैं. इसमें अधिकतर स्कूली बच्चे, कॉलेज स्टूडेंट्स, मजदूर, फल-सब्जी और दूध विक्रेता सफर करते हैं.
साल 2020 से रेलवे ले रही थी बढ़ा किराया
आपको बता दें कि साल 2020 में जब पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में था, तो उस समय ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. लॉकडाउन के बाद जब ट्रेन परिचालन शुरू हुआ, तो देशभर में कई रूटों पर पैसेंजर ट्रेनें बंद कर दी गईं. वहीं कुछ जगहों पर पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेनों में बदल दिया गया. इस वजह से रेलवे ने किराये में बढ़ोतरी कर दी. इसके अलावा इन ट्रेनों के नम्बर के आगे शून्य लगाकर इन्हें स्पेशल ट्रेन के तौर पर भी दौड़ाया जाने लगा, जिनका किराया भी बढ़ा हुआ ही लिया जा रहा था. रेलवे के इस फैसले के कारण छोटी दूरी की पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को तीन साल से बढ़ा किराया चुकाना पड़ रहा था.
.
Tags: Indian Railway news, Local18, Mp news, Passenger trains
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 18:03 IST