लखेश्वर यादव/ राजनांदगांव:- राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (IPS) को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा प्रदत पुलिस वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा. आईपीएस मोहित गर्ग को यह वीरता पुरस्कार रायपुर में 26 जनवरी 2024 को राज्यपाल के हाथों से सम्मानित किया जाएगा. मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे अफसर हैं, जिन्हें तीसरी बार वीरता पुरस्कार से नवाजा जा रहा है.
वर्तमान राजनंदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि साल 2019 में बीजापुर जिले के बोड़गा नाला के पास हुए मुठभेड़ में उनके अदम्य साहस और वीरता के लिए उनको वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीजापुर की कप्तानी के दौरान उन्हें फरवरी माह 2019 में 10 माओवादी नक्सलीयों का सामना करना पड़ा था. पहाड़ी जंगल का इलाका था, साथ ही बारिश हो रही थी. इस ऑपरेशन में बिना किसी नुकसान के उन्होंने सफलता हासिल की और यह सभी नक्सलीयों को ढ़ेर कर दिया. इसमें पांच पुरुष और पांच महिला नक्सली शामिल थे. इसके अलावा 11 गन सहित भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त करने में उनकी टीम को कामयाबी मिली थी. ये ऑपरेशन करने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जिसके लिए अब उन्हें राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से तीसरी बार सम्मानित किया जाएगा.
पुलिस वीरता पदक तीसरी बार
इससे पूर्व साल 2016 में भी बीजापुर अंतर्गत कोकड़ा पारा तुमनार में माओवादी विरोधी अभियान के तहत हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराने के लिए और उनसे भारी मात्रा में समान बरामद करने के लिए उन्हें 2019 में राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया था. उन्हें साल 2020 में भी वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्हें यह पुलिस वीरता पदक तीसरी बार मिल रहा है. ऐसे सम्मान मिलने से एक नई ऊर्जा अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलती है.
नोट:- यात्रीगण कृपया ध्यान दे!..छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 9 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट
मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे अफसर
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे अफसर होंगे, जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा प्रदत पुलिस वीरता पदक तीसरी बार दिया जा रहा है. माओवादी विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस एवं वीरता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 26 जनवरी को रायपुर में राज्यपाल द्वारा उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Republic day, Republic Day Parade
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 11:48 IST