10वीं, 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे 55 लाख से अधिक छात्र, जानें कब होगा एग्जाम

UP Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर एक बड़ी खबर आई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए अब तक 55 लाख 3 हजार 863 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें से 29 लाख 54 हजार 36 परीक्षार्थी हाईस्कूल और 25 लाख 49 हजार 827 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं. इसी तरह नौवीं और 11वीं में 52 लाख 75 हजार 600 परीक्षार्थियों अग्रिम पंजीकरण कराया है. जिसमें 9 के परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 51 हजार 807 और 11वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 25 लाख 23 हजार 793 है.

यूपी बोर्ड नौवीं, 11वीं और 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट समाप्त हो चुकी है. परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 10 सितंबर 2023 थी. यह लास्ट डेट लेट फीस के साथ थी. यदि माध्यमिक शिक्षा परिषद रजिस्ट्रेशन की डेट में इजाफा नहीं करता है तो अब बोर्ड परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा.

20 सितंबर तक कर सकेंगे करेक्शन

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र 14 सितंबर से 20 सितंबर तक अपने परीक्षा फॉर्म में जरूरी बदलाव और सुधार कर सकते हैं.

प्रैक्टिकल के बाद होगी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख पहले ही घोषित कर दिया है. बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से 5 फरवरी 2024 तक होगी. यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल के बाद थ्योरी परीक्षा आयोजित करेगा. इसकी तारीखें भी जल्द ही घोषित की जाएंगी.

Tags: 10th exam, 12th Board exam, Education, UP Board Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *