शशिकांत ओझा/पलामू. आए दिन प्यार मोहब्बत के अलग अलग किस्से कहानी सुनने को मिलते है.कुछ प्यार की कहानी फिल्मों जैसी भी होती है. जिससे सुनते हीं फिल्म की याद आ जाती है. ऐसी हीं एक मामला पलामू में देखने को मिला. यहां एक ही कक्षा में पढ़ने वाला छात्र -छात्रा घर से भाग पलामू पहुंचे. इतना हीं नहीं बल्कि परिजनों के साथ वापस जाने को भी नहीं हो रहे राजी.
बिहार अंतर्गत मुंगेर के नया रामनगर के रहने वाले 17 वर्षीय युवक और 16 वर्षीय युवती एक साथ 10वीं कक्षा में पढ़ाई करते थे. लड़का का रोल क्रमांक 25 और लड़की का रोल क्रमांक 5 है. दोनों को पढ़ाई के दौरान हीं प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे. इसके बाद 10 मार्च को वो अपने घर से हावड़ा स्टेशन पहुंचे गये. जिसके बाद वहां से ट्रेन पकड़ कर पलामू आ गए. जिसके बाद पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में वो घूमने लगे. इसी दौरान परिजनों को उनके पलामू में होने की खबर मिली. जिसके बाद परिजनों ने दोनों को मनाने के लिए मेदिनीनगर पहुंचे.
दोनों को बालगृह में भेजा गया
जिसके बाद मेदिनीनगर में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. इसकी सूचना पलामू पुलिस को मिली. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस नाबालिक प्रेमी जोड़े और परिजनों को लेकर थाना पहुंची. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा कि थाना में लड़का और लड़की परिजनों के साथ जाने से साफ मना कर दिये. जिसके बाद दोनों नाबालिक प्रेमी जोड़े को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया. सीडब्ल्यूसी के द्वारा दोनों को बालगृह में भेज दिया गया.
.
Tags: Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 11:57 IST