10वीं पास वाले यहां कर सकते हैं बेहतरीन सरकारी नौकरी, सैलरी भी मिलेगी शानदार

नई दिल्ली (Government Jobs for 10th Pass). डिफेंस, रेलवे, डाक सेवाओं आदि में 10वीं पास वालों के लिए भी कई ऑप्शन होते हैं. सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवा 10वीं पास करके भी इसकी तैयारी कर सकते हैं (Govt Jobs after 10th Board Exams). इसके लिए उन्हें प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होगी.

कुछ युवा 10वीं पास करते ही सरकारी नौकरी की तैयारी करने लग जाते हैं. 10वीं पास युवाओं के लिए भी भारतीय सरकार के कई विभागों में अच्छी सैलरी वाली नौकरियों की भरमार है. इसके लिए वैकेंसी आदि की जानकारी होनी चाहिए. विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की जानकारी रखते हुए अपनी योग्यता और पसंद के अनुसार जॉब्स के लिए अप्लाई कर देना चाहिए.

1- भारतीय सेना (Army Recruitment)
भारतीय सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक क्लर्क/स्टोरकीपर आदि श्रेणियों के लिए 10वीं कक्षा पास करने के बाद अप्लाई किया जा सकता है. अग्निवीर के तौर पर भी भारतीय सेना का हिस्सा बनने का अवसर मिल सकता है. 10वीं पास करके सेना में सरकारी नौकरी करने पर अच्छी नौकरी के साथ करियर की शुरुआत हो सकती है.

2- SSC कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (SSC CHSL Posts)​
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC), डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट जैसे विभिन्न पदों के लिए CHSL की एसएससी परीक्षा पास करनी पड़ती है. हालांकि इन पदों के लिए सिर्फ 10वीं पास होने से काम नहीं चलेगा. SSC CHSL परीक्षा देकर सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है.

​3- भारतीय वायु सेना ग्रुप सी सिविलियन पोस्ट (IAF Group C Posts)
वायु सेना विभिन्न ग्रुप सी सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाता है. इनमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), कुक आदि शामिल होते हैं. आईएएफ ग्रुप सी पदों पर भर्ती योग्यता के आधार पर की जाती है. एंट्रेंस एग्जाम का पेपर भी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के अमुसार बनाया जाता है.

4- रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D Recruitment)
रेलवे भर्ती बोर्ड विभिन्न तकनीकी विभागों में ट्रैक मेंटेनर और हेल्पर/असिस्टेंट जैसे कई पदों के लिए ग्रुप D एग्जाम आयोजित करता है. आईटीआई परीक्षा पास करने वाले युवा भी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा देकर रेलवे में सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. इसके बाद अनुभव व योग्यता के आधार पर प्रमोशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

5- इंडिया पोस्ट में भी मिलेगा मौका
10वीं पास युवा इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक सेवा में भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS), ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर जैसे कई पदों पर 10वीं पास युवाओं की भर्ती करता है. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर वैकेंसी की डिटेल्स चेक करते रहें.

ये भी पढ़ें:
ये है दुनिया का नंबर बोर्ड, 100 साल से भी पुराना, CBSE, ICSE भी नहीं टिकते आगे

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कैसे मिलेगा? नीट पीजी की काउंसलिंग कब और कैसे होगी?

Tags: Government job, Government jobs, India post, RRB Recruitment, Sarkari Naukri

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *